Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI Airport: ऐसी जगह छुपाकर विदेश से सोना ला रहा था शख्स, कस्टम अधिकारी भी रह गए हौरान

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:07 PM (IST)

    इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर निविया क्रीम के बॉक्स और टाइगर बाम की बोतलों के अंदर छुपाया गया 23.76 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आने के बाद एक भारतीय शख्स को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।

    Hero Image
    सऊदी अरब से अवैध तरीके से दिल्ली लाए 23 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त।

    पीटीआई, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर निविया क्रीम के बॉक्स और टाइगर बाम की बोतलों के अंदर छुपाया गया 23.76 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आने के बाद एक भारतीय शख्स को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में कहा गया, "सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के परिणामस्वरूप सोने से बने रेनियम-लेपित स्ट्रिप्स के 18 टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 318 ग्राम था। यह 4 निविया क्रीम बक्से और 10 टाइगर बाम की बोतलों में छुपाए गए थे, जिनकी कीमत थी 23 लाख 76 हजार 471 रुपये बताया गया है।"

    खबर को अपडेट किया जा रहा है...