DU में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से PG एडमिशन के लिए खुलेगा CSAS पोर्टल
सीयूईटी पीजी 2025 का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए कामन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल शुरू हो जाएगा। डीयू में पीजी में 77 कोर्स में करीब 15 हजार सीटों के लिए प्रवेश लिए जाते हैं। CUET PG 2025 रिजल्ट प्रोविजनल आंसर की में किए गए सुधारों के आधार पर संकलित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 का रिजल्ट अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। इसके जारी होते ही डीयू पीजी दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल लॉन्च कर देगा।
छात्र CUET रिजल्ट का कर रहे इंतजार
डीयू में पीजी के 77 कोर्स में करीब 15 हजार सीटों पर एडमिशन लिए जाते हैं। पीजी एडमिशन में कोर्स और सीट की जानकारी के लिए डीयू की ओर से सूचना बुलेटिन पहले ही जारी कर दिया गया था। अब छात्र CUET रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। CUET PG 2025 रिजल्ट प्रोविजनल आंसर की में किए गए सुधारों के आधार पर संकलित किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और CUET PG 2025 रिजल्ट या स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने तक CUET PG स्कोरकार्ड को सुरक्षित रखना होगा। यह पेज CUET रिजल्ट 2025 की तारीखों, रिजल्ट देखने की प्रक्रिया, स्कोरकार्ड की विषय-वस्तु और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी देता है।
एनसीवेब में सीयूईटी से दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए नॉन कॉलेजिएट वूमेन बोर्ड (NCWEB) में पीजी एडमिशन CUET के माध्यम से होते हैं। डीयू में सीट आवंटन और एडमिशन के लिए छात्राओं को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS (PG)-2025) में आवेदन करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्राएं एडमिशन ले पाएंगी। NCWEB में ग्रेजुएशन में एडमिशन सिर्फ मेरिट के आधार पर होंगे।
एक जून से शुरू हो जाएंगे एसओएल में प्रवेश
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले 1 जून से शुरू होंगे। एसओएल में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को www.sol.du.ac.in पर पंजीकरण कराना होगा और नियमित रूप से वेबसाइट देखनी होगी। एसओएल में स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी में शामिल होना अनिवार्य नहीं है। कोई भी छात्र इसमें दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।