दिल्लीः चिड़ियाघर में दूसरे दिन भी उमड़ी दर्शकों की भीड़
दिल्ली में चिड़ियाघर खुलने के बाद दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। चिड़ियाघर के अधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने बताया कि पहले स्लाट में 31 सौ से अधिक टिकट और दूसरे स्लाट में नौ सौ टिकट बुक हुई।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चिड़ियाघर खुलने के बाद दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। बच्चों से लेकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कोई दोस्तों, तो कोई परिवार के साथ चिड़ियाघर दर्शन करने पहुंचते दिखे। बुधवार को प्रवेश के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। केवल आनलाइन टिकट के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा था। इससे कई लोग बिना टिकट बुक किए पहुचें, लेकिन प्रवेश न मिलने के चलते वह निराश लौटते दिखे। हालांकि, कई लोग वहीं पर आनलाइन टिकट बुक करने की जद्दोजहद में लगे रहे, लेकिन असफल रहे। दर्शकों के देख पशु-पक्षी भी अठखेलियां करते दिखे। पक्षियों की चहचहाहट दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करवाते सुरक्षाकर्मी लोगों जानवारों के बाड़े के नजदीक भीड़ जुटाने से मना कर रहे थे।
चिड़ियाघर के अधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने बताया कि पहले स्लाट में 31 सौ से अधिक टिकट और दूसरे स्लाट में नौ सौ टिकट बुक हुई। चिड़ियाघर में भीड़ न जुट पाए इसके लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
जोरबाग से दर्शन करनेे आए अंकित ने कहा कि वह मंगलवार को परिवार के साथ यहां आए थे, लेकिन पता नहीं था कि आनलाइन टिकट के जरिये ही प्रवेश दिया जाएगा।जिससे प्रवेश नहीं कर पाए थे।वह कहते हैं कि लंबे समय बाद पशु-पक्षी के पास से देखने में आनंद आया।
वहीं, पटेल नगर की कनिका ने कहा कि वह दोस्तों के साथ यहां दर्शन करने आई हैं। कोरोना की वजह से वह घर थी। जिससे अब बाहर निकलने के मौका मिला तो रोक नहीं पाए। दर्शकों देख चिड़ियाघर के आस-पास दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे भी चमकते दिखे। दुकानदारों ने कहा कि इसी तरह माहौल रहा तो आने वाले दिनों में उनका रोजगार पटरी पर आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।