Murder in Delhi: न पसीजा कलेजा, नाबालिग पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; तड़प-तड़पकर टूट गई सांसें
Delhi Murder Case दिल्ली में एक नाबालिग की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में पता चला कि पिटाई का बदला लेने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को पकड़ लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पढ़िए पूरा मामला क्या था ?

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Delhi Murder Case चार बदमाशों ने झगड़े का बदला लेने के लिए गोविंदपुरी में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपित को पकड़ लिया है, जबकि तीन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
चाकू से किए थे ताबड़तोड़ वार
दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय गोविंदपुरी निवासी फैजल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी में एक किशोर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस गोमती अपार्टमेंट के पीछे पहुंची। यहां पर खून से लथपथ फैजल पड़ा था। उसे तुरंत एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि चश्मदीद सलमान और हसन ने बताया कि फैजल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। वह सुबह ई-रिक्शा लेकर न्यू बिल्डिंग की ओर जा रहा था। जब वह गोमती अपार्टमेंट के पीछे पहुंचा तो स्कूटी पर सवार होकर चार आरोपित आए।
पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या
आरोपितों ने फैजल की ई-रिक्शा रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार कर दिए। फैजल को बेसुध अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक फैजल के चचेरे भाई ने लल्ला ने कुछ दिन पहले एक आरोपित के दोस्त की पिटाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- Crime News: पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर चाकू से किया वार; अधमरा कर हुआ फरार
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक नाबालिग आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस ने उससे वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों के ठिकानों के बारे में पूछा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।