अशोक नगर मे 39 लाख की लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद अशोक नगर मे कैश व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद अशोक नगर मे कैश वैन कर्मी से 39 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह के सरगना को दबोच लिया है। उसकी पहचान पुष्पेद्र सिंह के रूप मे हुई है। उस पर दिल्ली और उलार प्रदेश मे हत्या, डकैती व लूटपाट के आठ मुकदमे दर्ज है। सभी मामलो मे वह भगोड़ा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्वचालित पिस्टल व चार कारतूस, एक खोखा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।<ढ्डह्म> डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके मे गत वर्ष 13 नवंबर को कैश वैन कर्मी से 39 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी। कैश वैन कर्मी महेश चालक और एक गनमैन के साथ गाजियाबाद से कैश लेकर वसुंधरा एंक्लेव स्थित कार्पोरेशन बैक मे जमा करने जा रहे थे। बैक के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशो ने महेश से 39 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशो ने गोली भी चलाई। पुलिस जांच मे पता चला कि पुष्पेद्र सिंह के गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात मे आठ बदमाश शामिल थे। स्पेशल सेल पुष्पेद्र पर नजर रख रही थी। इसी बीच पूर्वी दिल्ली के धर्मशिला अस्पताल के पास बदमाश के आने की सूचना मिली। एसीपी अलार सिंह की टीम ने मुठभेड़ के बाद गैगस्टर पुष्पेद्र को गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से बहादुरगढ़ का रहने वाला पुष्पेद्र पहले चालक का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात लुटेरे जारिब से हुई थी। आरोपी वर्ष 2016 मे उलार प्रदेश के मेरठ मे लूटपाट की राशि बांटने के विवाद मे साथी नीरज की हत्या भी कर चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।