Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: शादी की वेबसाइट से दिल्ली की फैशन डिजायनर युवती का जीता विश्वास, फिर दिया धोखा, मुंबई से आया फोन तो खुला राज

    By JagranEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 12:32 PM (IST)

    Crime News मुंबई पुलिस ने काल कर युवती को बताया कि जिस युवक को दिए 20 लाख वह है ठग-कई युवतियों को बना चुका है ठगी का शिकार। अब मुंबई व दिल्ली पुलिस दोनों इस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता एक फैशन डिजाइनर हैं।

    Hero Image
    Crime News: उसने कारोबार शुरू करने के नाम पर उनसे एकाएक 20 लाख रुपये मांग लिए।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भरोसा जीतने के लिए एक शख्स ने युवती से पहले छोटी छोटी रकम उधार ली और उसे समय पर लौटा दिया। जब आरोपित को लगा कि युवती उसके जाल में आ चुकी है उसने कारोबार शुरू करने के नाम पर उनसे एकाएक 20 लाख रुपये मांग लिए। आरोपित पर भरोसा कर चुकी युवती ने युवक पर भरोसा किया और रकम दे दी। एक दिन अचानक युवती को मुंबई पुलिस से काल आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि जिस युवक से वे बात कर रही हैं, उसने कई युवतियों को ठगा है। इसके बाद युवती ने आरोपित के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। अब मुंबई व दिल्ली पुलिस दोनों इस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता एक फैशन डिजाइनर हैं और फिलहाल एक निजी कंपनी में काम करती हैं। जीवनसाथी डाट काम पर रिजवान नाम के युवक के संपर्क में वे आईं।

    वर्ष 2019 से उनके बीच बात होने लगी। दोनों के बीच कभी भी वीडियो काल पर बात नहीं हुई। लेकिन उसने उसे अपना फोटो भेजा था। मोबाइल पर उससे लगातार बात हो रही थी। रिजवान ने बीच- बीच में उनसे 10-20 हजार रुपये उधार लिए और फिर उसे लौटा भी दिया। फिर उसने एक बार एक लाख रुपये रुपये लेकर युवती को ब्याज सहित रकम लौटा दी।

    इसी साल मार्च माह में रिजवान ने पीड़िता से कारोबार के सिलसिले में 20 लाख रुपये लिए। 28 अगस्त को मुंबई के खंडेश्वर थाने से पीड़िता को फोन आया। फोन करने वाले पुलिसकर्मी ने बताया कि रिजवान ठग है और उसने कई महिलाओं से ठगी की है।

    महिलाओं की शिकायत पर मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को युवती के भी आरोपित के खाते में पैसे देने का पता चला। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपित ने कई महिलाओं से करीब 45 लाख ठग चुका है। रिजवान का पता और उन्हें भेजी गई उसकी तस्वीर दोनों फर्जी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner