दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी नजीब अहमद मामले की जांच
लापता जेएनयू छात्र को खोजने के लिए अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोर्चा संभाल लिया है। नजीब अहमद अक्टूबर महीने की 15 तारीख से लापता है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापाता हुए छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। हाल के दिनों में लापता छात्र की मां ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी। नजीब अहमद अक्टूबर महीने की 15 तारीख से लापता है।
लापता छात्र नजीब के मामले को साउथ जिले की क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने गृहमंत्री के निर्देश के बाद नजीब अहमद और एवीबीपी के सदस्यों के साथ कथित तौर पर जेएनयू परिसर में हुई हाथापाई की घटना का पता लगाने के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई थी। हालांकि एसआईटी की टीम नजीब के लापता होने को लेकर किसी तरह का सुराग तलाशने में नाकाम रही थी।
'नजीब अहमद की तलाश में देशभर की खाक छान रही हैं पुलिस की 200 टीमें'
विमहंस अस्पताल के डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक नजीब ओब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर और डिप्रेशन से ग्रसित था। टीम इस नजरिए से भी मामले की जांच की थी। हालांकि मामले में कुछ प्रगति न होने पर उसे क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।