Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने भगोड़े को किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई गहरे राज
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ज्योति नगर और खजूरी खास इलाके से लूट के मामलों में फरार जावेद उर्फ हैप्पी नामक एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्योति नगर और खजूरी खास इलाके में लूट के दो मामलों में फरार चल रहे एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जावेद उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है, जो लूट, झपटमारी, चोरी, अवैध हथियार समेत करीब 21 मामलों में शामिल रहा है।
दयालपुर में हुई लूट के एक मामले में आरोपी को कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है। ज्योति नगर और खजूरी खास इलाके में गन प्वाइंट पर लूट के मामले में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह के मुताबिक, महिला कांस्टेबल सिमरन को भगोड़े अपराधी जावेद उर्फ हैप्पी के बारे में सूचना मिली थी कि आरोपी करावल नगर आने वाला है।
सूचना के बाद तुरंत एक टीम गठित की गई और आरोपी को 31 मई को करावल नगर इलाके से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खजूरी और ज्योति नगर में हुई लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वर्ष 2013 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसके खिलाफ वर्ष 2013 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार अपराध कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।