Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: बेरहमी से कत्ल करने वाला गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:52 AM (IST)

    दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। राजन पर अपने सालों और पत्नी के साथ मिलकर भरत यादव की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन राजन फरार था जिसे अब रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने वाला भगोड़ा गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने वाले भगोड़ा घोषित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    वह पिछले एक वर्ष से फरार था और आरोपी की पहचान हरियाणा हिसार के राजन के रूप में हुई है, जो पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है। उसे न्यायालय द्वारा बीते माह ही भगोड़ा घोषित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, आरोपित को पकड़ने के लिए एसीपी भगवती प्रसाद की निगरानी में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई। 11 अगस्त को मिली गुप्त सूचना पर टीम ने मधुबन चौक, रोहिणी से राजन का गिरफ्तार कर लिया।

    बीते वर्ष 16 जुलाई को उसने अपने दो साले अमन उर्फ बड़ा नट और अभिषेक उर्फ छोटा नट और अपनी दूसरी पत्नी आरती के साथ मिलकर पीड़ित भरत यादव पर चाकुओं और लाठियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमले के दौरान बीच बचाव करने आई पीड़ित की मां भी घायल हो गई थी।

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन, अभिषेक और आरती को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, मुख्य आरोपित राजन घटना के दिन से ही फरार था।