Delhi: 13 साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा शातिर, 21 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 13 साल से फरार आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया है। सुभाष ने 2012 में एक जमीन को दो बार बेचकर ठगी की थी। शिकायतकर्ता के निर्माण शुरू करने पर सुभाष ने जमीन पर अपना दावा किया जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और वह फरार हो गया था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में थाना अमन विहार में जमीन बेचकर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित आरोपी को 13 साल बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान शिव विहार, कराला के सुभाष के रूप में हुई है।
उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, 22 अगस्त को हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र को सूचना मिली कि आरोपी सुभाष शिव विहार स्थित अपने वर्तमान निवास पर मौजूद है। सूचना पर एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में और इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया।
अगस्त 2012 में, आरोपी सुभाष ने अपने सहयोगी संजय के माध्यम से राम बहादुर नामक व्यक्ति को 110 वर्ग गज जमीन बेचकर पीड़ित सुरेंद्र कुमार से 21 लाख रुपये की ठगी की। बाद में राम बहादुर ने वही जमीन वर्तमान शिकायतकर्ता को बेच दी। जब शिकायतकर्ता निर्माण शुरू करने के लिए अपनी जमीन पर गया, तो आरोपी सुभाष ने जमीन पर स्वामित्व का दावा किया और निर्माण की अनुमति नहीं दी। उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।