Delhi Crime: मिट्टी का तेल डाल चाची की आग लगाकर की थी हत्या, 13 साल बाद गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संपत्ति विवाद में अपनी चाची की हत्या के आरोप में 13 साल से फरार सोनू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोनू और उसके साथियों ने 2012 में चाची पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि सोनू फरार था और अपनी पहचान बदलकर विभिन्न शहरों में छिप रहा था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संपत्ति विवाद में अपनी चाची पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाले भगोड़ा घोषित आरोपित को आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने 13 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान डीडीए मार्केट, वेलकम के सोनू उर्फ अजय के रूप में हुई है।
उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, 29 जनवरी 2012 को आरोपित अशोक, भरत, हीरा, सोनू और बबलू ने राजरानी उर्फ राजकुमारी (भरत की दूसरी पत्नी) पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, क्योंकि उनके पति की संपत्ति पर उनके दावे को लेकर विवाद चल रहा था।
आठ फरवरी 2012 को वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया और नौ जुलाई 2012 को चारों को भगोड़ा घोषित किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने अशोक कुमार और हीरा देवी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सोनू और बबलू फरार थे।
एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर मंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दस अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली के सीता राम बाजार में छापेमारी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित अनपढ़ है और एक ऐसे परिवार से है जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। अपनी चाची की हत्या के बाद, आरोपित अपने परिवार के साथ फरार हो गया और नागपुर (महाराष्ट्र), हैदराबाद, जयपुर (राजस्थान) और गोगामेड़ी (राजस्थान) सहित कई शहरों में अपनी पहचान बदलकर छिपा रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।