2 kg सोना हड़पने वाले दंपती गिरफ्तार, 2019 से फरार थे दोनों; ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो किलो सोना हड़पने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है जो जमीन के व्यवसाय में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। शरद ढींगरा और उनकी पत्नी राखी ढींगरा 2019 से फरार थे जिन्होंने एक शिकायतकर्ता से सोने के सिक्के और बिस्कुट लिए और बाद में उन्हें धमकाया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जमीन के डायरेक्ट-सेलिंग व्यवसाय में निवेश कराने के नाम पर पीड़ित से दो किलो सोना हड़पने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपित दंपती पिछले सात साल से फरार थे। उनकी पहचान इंद्रपुरी के शरद ढींगरा और उनकी पत्नी राखी ढींगरा के रूप में हुई है।
उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, मामला 2019 से जुड़ा है, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि शरद और राखी ने उन्हें शक्ति नगर स्थित एक संपत्ति खरीदने के लिए राजी किया। साथ ही डायरेक्ट-सेलिंग व्यवसाय में निवेश कराने के नाम पर उनसे करीब 140 सोने के सिक्के और बिस्कुट, जिनका वजन लगभग दो किलो था, ले लिए। विश्वास दिलाने के लिए आरोपितों ने शिकायतकर्ता को पोस्ट-डेटेड चेक दिए, जो बाद में हस्ताक्षर का मिलान न होने के कारण बाउंस हो गए। जब शिकायतकर्ता ने अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगी, तो आरोपितों ने दबाव बनाने के लिए शिकायतकर्ता को धमकाया और उनके परिवार के खिलाफ कुछ मानहानिकारक और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की लेकिन वह फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि अपराध करने के बाद आरोपित एफआइआर दर्ज होने से पहले ही विदेश भाग गए थे। वे लगातार कानूनी प्रक्रिया से बचते रहे और अदालत से गैरहाजिर रहने पर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया था।
एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में टीम गठित की गई। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपित दंपती वह भारत लौटे हैं। 21 अगस्त को जब दोनों आरोपित भारत लौटे और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे, तो पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दूसरों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। अपराध के बाद वे विदेश भाग गए थे ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें। अब दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य सह-आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।