Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सरगना गिरफ्तार, हनुमान जंयती पर हुए दंगों में भी भेजे थे हथियार

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 04:42 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह के सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 अवैध कट्टे और 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सरगना समेत दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह के सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 13 अवैध कट्टे और 2 कारतूस जब्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह के सरगना ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के समय हुए दंगों के दौरान भी अवैध हथियारों की आपूर्ति की थी। आरोपियों की पहचान सरगना सकील उर्फ सेरनी और सलमान उर्फ लाला के रूप में हुई है।

    सलमान आया था किसी से मिलने

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त भीष्म सिंह के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि झपटमारी के मामले में वांछित आरोपी सलमान उर्फ लाला अवैध हथियार के साथ दिल्ली के सराय काले खां, सीएनजी स्टेशन के नजदीकी इलाके में किसी से मिलने आएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई।

    सप्लाई करने वाले का किया खुलासा

    टीम ने पांच नवंबर को छापामारी करते हुए आरोपी सलमान को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टे और दो कारतूस जब्त किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने कट्टा अवैध हथियारों के मुख्य आपूर्तिकर्ता जहांगीरपुरी के सकील उर्फ सेरनी से खरीदा था।

    टीम ने आरोपी सकील को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छह नवंबर को उसे भी जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में, पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कुल 12 अवैध देशी कट्टे जब्त किए गए।

    दिल्ली-NCR में हथियारों की सप्लाई

    पूछताछ के दौरान आरोपी सकील ने बताया कि वह दिल्ली/एनसीआर में अवैध हथियारों और गोला-बारूद का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। वह दूसरे राज्यों से कम कीमत पर अवैध कट्टे खरीदता था और उन्हें दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता था।

    वह पहले दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोट पहुंचाने, चोरी आदि के 17 मामलों में शामिल रहा है। आरोपी सलमान पहले दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज आर्म्स एक्ट, झपटमारी, सेंधमारी, चोरी आदि के छह मामलों में शामिल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Delhi News: इंडियन रेलवे की निकली लॉटरी, कबाड़ बेचकर हुआ मालामाल; कमाई जान रह जाएंगे दंग

    सैर पर निकली दो महिलाओं को कार चालक ने मारी टक्कर

    उत्तरी जिले के गुलाबी बाग इलाके में शाम की सैर पर निकली 72 वर्षीय महिला को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में मृतक की 58 वर्षीय महिला मित्र भी घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक कार को स्पीड में पीछे कर रहा था, तभी उसने पीछे से दो महिलाओं को टक्कर मार दी।

    उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, मृतक की पहचान शारदा भगत और घायल महिला की पहचान हरजीत कौर के रूप में हुई है। दोनों प्रताप नगर की रहने वाली हैं। आरोपित की पहचान मुखर्जी नगर निवासी 23 वर्षीय आशमन प्रीत सिंह के रूप में हुई है।