Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: सनकी प्रेमी ने गर्लफ्रेंड और उसके पिता-भाई को फंसाने को लिए खुद काटा था अपना गला, पूछताछ में खुला मामला

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 03:40 PM (IST)

    Delhi Crime News प्रेमी ने इस अपराध में अपनी प्रेमिका और उसके नाबालिग भाई और पिता को फंसाने की साजिश रची लेकिन जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    Delhi: सनकी प्रेमी ने गर्लफ्रेंड और उसके पिता-भाई को फंसाने को लिए खुद काटा था अपना गला

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार जब सफल होता नहीं दिखा तो सनकी युवक ने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए पहले अपनी कलाई काटी और बाद में गला काट लिया। प्रेमी ने इस अपराध में अपनी प्रेमिका और उसके नाबालिग भाई और पिता को फंसाने की साजिश रची, लेकिन जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस बाबत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के शरीर पर 10 जगह थे कटे के निशान

    गौरतलब है कि बीती 11 फरवरी को सिविल लाइन स्थित बोंटा पार्क में एक शख्स के लहूलुहान हालत में मिलने की काल आई थी। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल गौतम चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसके गले, हाथ, सिर और पेट आदि जगहों पर लगभग 10 जगह कटे के निशान थे। वह बोल नहीं पा रहा था। ऐसे में अस्पताल पहुंचकर उसने अपनी मां को मोबाइल नंबर दिया।

    इस पर संपर्क कर पुलिस ने जब बातचीत की तो पता चला कि वह एक लड़की से मिलने दिल्ली आया था। स्वजन ने उस लड़की पर वारदात में शामिल होने का शक जताया उधर इलाज के दौरान आरोपित ने भी लिखकर युवती, उसके भाई और पिता पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस बाबत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

    युवती से पूछताछ के बाद खुला मामला

    पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी एकत्रित की और उसके घर जा पहुंची। पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि वह 11 फरवरी को बोंटा पार्क में गौतम से मिलने गई थी। वहां पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने पहले अपनी कलाई काटी और इसके बाद गला काट लिया।

    युवती ने पुलिस को बताया कि गौतम ने उसे कहा था कि वह आखिरी बार उससे मिलना चाहता है। अगर इस मुलाकात में वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वह उसकी सभी तस्वीरें लौटा देगा और उसका पीछा करना भी छोड़ देगा। वह 10 फरवरी की रात ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद 11 फरवरी को युवती गौतम से मिलने के लिए बोंटा पार्क पहुंची थी। उसके साथ उसका नाबालिग भाई भी था।

    Also Read-

    5 दिन की रिमांड पर साहिल: EX की डेडबॉडी के साथ दिल्ली में 35 KM तक घूमता रहा, बातचीत के लिए बुलाकर की थी हत्या