दिल्ली में इन स्पा सेंटरों पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, MCD ने कर ली पूरी तैयारी
दिल्ली नगर निगम अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करेगा। चिकित्सा सहायता समिति के चेयरमैन मनीष चड्डा ने कहा कि रिहायशी इलाकों में नियमों के विरुद्ध चल रहे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई होगी। शिकायतें मिली हैं कि स्पा सेंटर की आड़ में असामाजिक कार्य हो रहे हैं। जल्द ही एक सर्वे किया जाएगा और अवैध स्पा सेंटरों को सील किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की चिकित्सा सहायता व जन स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन मनीष चड्डा ने कहा कि दिल्लीभर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उनके पास काफी शिकायतें आ रही है कि रिहायशी इलाकों में नियमों के विरूद्ध स्पा सेंटर चल रहे हैं। जबकि नियमों के अनुसार रिहायशी इलाकों में यह संचालित नहीं हो सकते हैं।
चड्डा ने बताया कि स्पा सेंटर को दिखा असमाजिक कार्य भी कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर गंभीरता से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति की बैठक बुलाई जाएगी और इससे संबंधित रिपोर्ट ली जाएगी।
इसको लेकर हम जोन अनुसार एक सर्वे करेंगे। इसमें जहां-जहां अवैध स्पा सेंटर संचालित होते हुए पाए जाएंगे उन पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीलिंग ऐसे होगी कोई दोबारा वहां पर स्पा सेंटरों को संचालित न कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।