Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: क्या जानवरों से इंसानों में फैला कोरोनावायरस, पशुओं के डॉक्टर ने बताई सच्चाई

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 06:10 PM (IST)

    क्या कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैल रहा है। पशु चिकित्सक डॉ संदीप सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए इसे अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई जानवरों का इलाज किया है और उनमें से कोई वायरस या कोई लक्षण नहीं मिला है।

    Hero Image
    पशु चिकित्सक डॉ संदीप सिंह जानकारी देते हुए।

    नई दिल्ली, एएनआइ। क्या कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैला। क्या इसकी वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़े। पशु चिकित्सक डॉ संदीप सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए इसे अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि इसे साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले है। मैंने लॉकडाउन के दौरान कई जानवरों का इलाज किया है और उनमें से किसी में कोरोना वायरस या उसके कोई लक्षण नहीं मिले हैं। पशु चिकित्सक डॉ संदीप सिंह ने कहा कि पालतू जानवरों को रखने वालों को इस बारे में कोई चिंता नहीं करनी चाहिए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ संदीप सिंह ने कहा कि लोग अपने जानवरों को न तो कहीं जानें दें और न ही उन्हें छोड़ें। जानवरों को अपने घर पर ही रखें। ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे लोग भी। 

    दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने पर अफवाह का बाजार गर्म हो गया कि यह पालतू जानवरों से इंसानों में फैला। हालांकि इस संबंध में कोई भी सबूत पेश नही कर सका। अब पशुओं के डॉक्टर संदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने जितने भी पालतू जानवरों का इलाज कोरोना काल में किया है उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं मिले। उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए लोगों को परेशान न होने की अपील की है। 

    बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल की तुलना में इस माह अब तक 41.83 फीसद मौतें अधिक हुई हैं। कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में सात लाख 80 हजार 45 मामले आए हैं। जिसमें से चार लाख 86 हजार 903 मामले अप्रैल में व दो लाख 69 हजार 85 मामले इस माह 24 मई तक आए हैं। वहीं दूसरी लहर में अब तक 12,504 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 5,120 मरीजों की मौत अप्रैल में हुई थी। जबकि इस माह अब तक 7,262 मरीजों की मौत हो चुकी है। अप्रैल के चौथे सप्ताह से लेकर मई के दूसरे सप्ताह के बीच अधिक मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक मरीजों की मौत मई के पहले सप्ताह में हुई थी।