दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने AAP सांसद के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया
दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ दायर पूरक अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया। ईडी ने दो दिसंबर को आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी। ईडी के मुताबिक इस मामले में यह पांचवां पूरक आरोप पत्र है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ दायर पूरक अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया।
21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में संजय सिंह
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिंह के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर 21 दिसंबर के लिए उनका प्रोडक्शन वारंट जारी किया। बता दें कि आप सांसद संजय सिंह फिलहाल 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
वहीं, अदालत ने सर्वेश मिश्रा के खिलाफ 10 जनवरी के लिए समन जारी किया है।मामले में पहले से ही 10 जनवरी की सुनवाई तय है।
शराब घोटाले में पांचवां पूरक आरोप पत्र
ईडी ने दो दिसंबर को आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी। ईडी के मुताबिक, इस मामले में यह पांचवां पूरक आरोप पत्र है। इस मामले में सर्वेश मिश्रा से पहले ईडी ने कई बार पूछताछ की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।