Delhi Shopping Festival: दिल्ली में होगा देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, ये होंगी 10 विशेषताएं
Delhi Shopping Festival राजधानी दिल्ली में दुबई की तर्ज पर दिल्ली शापिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से राजधानी की अर्थव्यवस्था को बड़ा बू ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दुबई की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होगा। दुबई जैसा नजारा दिल्ली में दिखेगा। यह देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा जिसका आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 26 फरवरी के बीच एक माह के लिए किया जाएगा। आयोजन का ऐलान बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।
दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का बड़ा मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फेस्टिवल में दिल्ली के लोगों और दिल्ली की संस्कृति का अनुभव करने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए देश और दुनियाभर के लोगों को निमंत्रित किया जाएगा। दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में हर आइटम पर भारी छूट मिलेगी। दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का यह बहुत बड़ा मौका होगा और आने वाले वर्षो में इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बनाएंगे। यह आयोजन पूरे शहर में होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐलान से जो लोग दिल्ली में हैं, उन्हें बहुत खुशी होगी और जो लोग दिल्ली से बाहर हैं, वे अगले फरवरी महीने में दिल्ली आने की अपनी प्लानिंग कर लें। वे लोग दिल्ली आने के लिए टिकट बुक कर लें। कहीं ऐसा न हो कि उस समय इस आयोजन में दिल्ली आने के लिए विमान और ट्रेन की टिकट ही न मिल सके, क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा।
ये होंगी विशेषताएं
- इस फेस्टिवल में युवाओं के लिए बहुत कुछ होगा। वहीं, परिवार और बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ होगा। अमीर, मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए काफी कुछ होगा। कुल मिलाकर दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के अंदर हर तबके लिए कुछ न कुछ होगा। इसमें शॉपिंग का अभूतपूर्व अनुभव होगा। पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा। सभी बाजारों, सभी दुकानें और सभी माल को सजाया जाएगा।
- शापिंग फेस्टिवल के तहत दिल्ली में पांच जोन में पांच थीम के आधार पर एक महीने तक चलने वाले एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
- फेस्टिवल के दौरान सभी बाजारों की सभी दुकानों में प्रोडक्ट के ऊपर भारी छूट होगी।
- इस दौरान पूरे शहर में प्रदर्शनियां आयोजित होंगी। साथ ही खेल, मनोरंजन, आध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनियां लगेंगी, जगह-जगह 200 कार्यक्रम होंगे।
- स्पेशल क्लोजिंग और ओपनिंग सेरेमनी होगी।
- लोगों के लिए दुनियाभर से विश्वस्तरीय कलाकार आमंत्रित किए जाएंगे।
- इस दौरान दिल्ली के खाने का भी स्वाद इस फेस्टिवल में मिलेगा। फूड वाक्स का आयोजन किया जाएगा।
- यहां आने वालों को विशेष पैकेज उपलब्ध कराने के लिए होटलों और विमानन कंपनियों से सरकार की बात चल रही है। जल्द ही फेस्टिवल को लेकर कई ऐलान किए जाएंगे।
- यहां प्रत्येक सप्ताह दुकानदारों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।
- फेस्टिवल के आयोजन से राजधानी की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा
फेस्टिवल से पहले होगा शहर का सुंदरीकरण
इस मेगा फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आने वालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को सुखद अनुभव देने के लिए दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर सुंदरीकरण अभियान चलाएगी। स्ट्रीट आर्ट में विभिन्न कलाओं की शैलियों का उपयोग करते हुए दिल्ली की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।
पर्यावरण के अनुकूल प्रतिष्ठान और चुनिंदा पार्को, स्मारकों, फ्लाईओवरों, इमारतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डे, स्कूलों, कालेजों में रोशनी आदि की व्यवस्था की जाएगी।
पांच जोन में आयोजित किए जाएंगे क्यूरेटेड एक्सपो
शापिंग फेस्टिवल के तहत दिल्ली में पांच जोन में पांच थीम के आधार पर एक महीने तक चलने वाले एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इनमें अध्यात्म और स्वास्थ्य, कला और साहित्य, गेमिंग और टेक व पर्यावरण और स्थिरता पर एक्स्पो शामिल होंगे।
फेस्टिवल के दौरान होगा 20 वीकेंड ब्लाकबस्टर का आयोजन
शापिंग फेस्टिवल के दौरान वीकेंड में प्रत्येक जोन में चार ब्लाकबस्टर प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। द वीकेंड ब्लाकबस्टर्स 6,000 से 8,000 लोगों के बीच होस्ट किए जाएंगे। कान्सर्ट, परफार्मिग आट्र्स, कामेडी शो, सेलिब्रिटी गिग्स भी इवेंट का हिस्सा होंगे।
खरीदारों के आकर्षण के लिए होंगी विशेष रैफल प्रतियोगिताएं
प्रत्येक सप्ताह दुकानदारों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा होगी। हर सप्ताह सैकड़ों विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जबकि समापन समारोह में मेगा विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली सरकार फेस्टिवल की पहुंच बढ़ाने के लिए फूड और हास्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ सहयोग करेगी। शॉपिंग फेस्टिवल की पहुंच बढ़ाने और विशेष छूट और पैकेज बनाने के लिए दिल्ली सरकार रेस्तरां, बार, फूड कार्यक्रम आयोजकों, होटल, ट्रैवल एजेंट, आनलाइन ट्रैवल पोर्टल आदि के साथ साङोदारी करेगी, ताकि खरीदारी और कल्चर के लिए दिल्ली एक पैराडाइज बन सके। इस आयोजन के लिए विशेषज्ञों से भी सहयोग लिया जाएगा।
व्यापार बढ़ाने का सबसे बड़ा अवसर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शापिंग फेस्टिवल के आयोजन से राजधानी की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा। यहां के व्यापारियों के लिए अपना व्यापार बढ़ाने का बड़ा अवसर पैदा होगा। इसकी सबसे बड़ी बात यह होगी कि हजारों रोजगार पैदा होंगे।
यह हमने अपने बजट में भी कहा था और बार-बार अपने भाषणों और वक्तव्यों में बोलता हूं कि इस वक्त भारतीय अर्थव्यवस्था और अपने युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है। इस फेस्टिवल में सरकार, कारोबारी और जनता सबकी भागीदारी होगी।
कैसा होता है दुबई शापिंग फेस्टिवल
दुबई शापिंग फेस्टिवल भी पूरे शहर में होता है, केवल किसी माल में आयोजित नहीं होता है। अलग-अलग ब्रांड और माल में काफी भारी डिस्काउंट रहता है। ऐसे में यह दुनियाभर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। पूरे शहर में खास तरह की सजावट की जाती है।
इस दौरान दुबई माल, अल शीफ जैसे माल में खास व्यवस्था की जाती है और खाने के शौकीन लोगों के लिए खास व्यवस्था होती है। साथ ही इस दौरान दुबई में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें म्यूजिकल इवेंट भी शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।