दिल्ली में चांदनी चौक के बाद मंगोलपुरी में दुकानदार से लूटपाट, 5-6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
शुक्रवार शाम को मंगोलपुरी डीडीए मार्केट में एक कॉस्मेटिक्स की दुकान में 5-6 बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूटपाट की। दुकान में घुसकर उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट की और गल्ले से एक से डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी डीडीए मार्केट स्थित कॉस्मेटिक्स शाप में शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे 5-6 बदमाशों ने भरे बाजार चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले दुकानदार के मुंह पर मुक्का मारा, इसके बाद पेट से चाकू सटाकर गल्ले से नकदी निकालकर पैदल ही फरार हो गए।
पीड़ित दुकानदार के बेटे ने बताया कि बदमाश एक-डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है। बताया जाता है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। पुलिस ने कैमरे का डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है।
यह सनसनीखेज वारदात मंगोलपुरी एम-ब्लाक स्थित डीडीए मार्केट में हुई। पीड़ित दुकानदार के बेटे साहिल ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे उसके पिता अपनी कॉस्मेटिक्स शाप पर बैठे थे। इसी दौरान चाकू लहराते हुए 5-6 युवक दुकान के अंदर घुसे और उनमें से एक ने उनके पिता के मुंह पर मुक्का मारा और पेट पर चाकू लगा दिया।
एक बदमाश ने गल्ले से सारी नकदी समेट ली और पैदल ही मार्केट के बीच से भाग गए। सभी बदमाश मुंह ढांपे हुए थे। साहिल ने बताया कि वे घटना के समय मार्केट में अपनी दुकान पर थे। वारदात के बारे में पुलिस को सूचित किया।
साहिल के अनुसार, पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से कुछ संदिग्ध लोगों की मार्केट में आवाजाही दिख रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।