Coronavirus Vaccination: विराट कोहली की मां ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका, लोगों से की यह खास अपील
दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ लोग टीका लगवा कर इसकी चेन को तोड़ रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस एक बार फिर से दिल्ली में अपने पैर पसार रहा है। इधर दिल्ली में भारत के क्रिकेटर विराट कोहली की मां ने भी कोरोना का टीका लगवाया है।

नई दिल्ली, राहुल चौहान। दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ लोग टीका लगवा कर इसकी चेन को तोड़ रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस एक बार फिर से दिल्ली में अपने पैर पसार रहा है। इधर दिल्ली में भारत के क्रिकेटर विराट कोहली की मां ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। विराट कोहली की मां सरोज कोहली ने इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (आईएसआईसी) में कोविड का पहला टीका लिया।
लोगों से की अपील
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की माता सरोज कोहली ने इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर में कोविड 19 का पहला टीका लेकर सभी से अनुरोध करते हुए कहा की सभी टीकाकरण के लिए आगे आकर इस अभियान को सफल बनाएं। अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की, " आज मैंने कोविड 19 की पहली डोज आईएसआईसी में ली है और मैं भारतीय डॉक्टरों व वैज्ञानिकों का आभार प्रकट करती हूँ जिनके परिश्रम व निष्ठा के कारण यह संभव हो पाया है। हम सबको आगे बढ़कर आना चाहिए और देश को कोविड मुक्त बनाना चाहिए।
जाहिर की ख़ुशी
उनके पुत्र व विराट के भाई विकास कोहली ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा, "मैं बहुत खुश हूँ की मेरी मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिल गई है। इसके साथ ही साथ मैं सभी से अपील करता हूं की अपनी बारी आने पर अपना टीका लगवा लें और सावधानी लेते रहें जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टन्सिंग, हाथ धोना आदि।
डॉ एच एस छाबड़ा मेडिकल डायरेक्टर और चीफ ऑफ स्पाइन आईएसआईसी ने कहा, " यह देख कर अच्छा लग रहा है की लोग बढ़ चढ़ कर वक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। हम भी सभी सुरक्षा के सभी कदम उठा रहे हैं। वक्सीनेशन के लिए हमने एक वक्सीनशन सेंटर बनाया हुआ है जो ग्राउंड फ्लोर पर है और यहाँ पर सुरक्षा के पूरे प्रबंध किये गए हैं।
इसमें सही तरीके से वक्सीनेशन, थर्मल चेकिंग, सोशल डिस्टन्सिंग व अनुशासित तरीके से मास्क पहनना शामिल है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप या डायरेक्ट हॉस्पिटल में आकर भी करवाया जा सकता है। अगर किसी को वक्सीनेशन के बाद परेशानी होती है तो उसके लिए भी पूरे प्रबंध किये गए हैं। हमने एडवर्स इमरजेंसी रिस्पांस कमिटी बनाई गई जिसमें इमरजेंसी डॉक्टर, इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर एंड आईसीयू डॉक्टर शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।