Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus LockDown: दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आना-जाना हुआ मुश्किल, सुबह से लग रहा भीषण जाम

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2020 10:14 AM (IST)

    Coronavirus LockDown पिछले दो दिन की तरह बृहस्पतिवार को भी लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। बॉर्डर पर दोनों ओर से जाम लगा हुआ है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus LockDown: दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आना-जाना हुआ मुश्किल, सुबह से लग रहा भीषण जाम

    नई दिल्ली,  जेएनएन। Coronavirus LockDown: दिल्ली से कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों के जरिये गाजियाबाद में ना आए, लिहाजा बॉर्डर को सील किया गया है। इससे बृहस्पतिवार सुबह से लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। बॉर्डर पर दोनों ओर से जाम लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे पहले बॉर्डर सील करने के दूसरे दिन बुधवार को भी सघन चेकिंग के कारण यूपी गेट पर सुबह और शाम लोगों को जाम से जूझना पड़ा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और पास धारकों को ही पुलिस ने गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में जाने दिया। अन्य लोगों को पुलिस ने वापस कर दिया। वहीं, कार में तीन से अधिक बैठने, मास्क न पहनने, और मोटरसाइकिल पर दो लोगों के बैठने पर भी चालान काटे गए।गाजियाबाद में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते हैं।

    बुधवार सुबह आठ बजे से ही वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम लग गया। यूपी गेट पर तैनात गाजियाबाद पुलिस ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के कार्ड देखकर ही दिल्ली में जाने दिया। ऐसे में लिंक रोड पर पीएसी बटालियन तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह करीब 11 बजे तक वाहनों का दबाव रहा, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे लोग चिलचिलाती धूप में परेशान रहे। ऐसे लोग जो आवश्यक सेवाओं से नहीं जुड़े थे। उन्हें बॉर्डर से ही वापस कर दिया गया।

    वहीं, यूपी गेट पर वैशाली सेक्टर एक के कट पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने पर लिंक रोड और यूपी गेट पर भी मंगलवार सुबह 10 बजे से आधे घंटे जाम रहा। हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को यूपी गेट पर वाहनों की संख्या कम रही। शाम को दिल्ली की ओर से आ रहे वाहन चालकों को एक बार फिर जाम से जूझना पड़ा।

    मास्क न पहनने वालों का भी कटा चालान

    यूपी गेट पर तैनात पुलिस ने ऐसे वाहन जिनमें तीन से अधिक लोग थे या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनका ई-चालाना काटा गया। मोटरसाइकिल पर यदि पीछे महिला बैठी है तो उन्हें जाने दिया गया। यदि मोटरसाइकिल पर पीछे पुरुष बैठा पाया गया तो पुलिस ने चालान काटा। हालांकि कोई गैस सिलेंडर या आवश्यक वस्तु लेकर मोटरसाइकिल पर बैठा था तो उनका चालान नहीं काटा। वहीं, मास्क न पहनने वालों का भी पुलिस ने चालान काटा साथ ही मास्क पहनकर चलने की हिदायत दी।