Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus kit Dispute: चाइनीज कोरोना टेस्ट किट में बिचौलिए को मिला 61 फीसद मुनाफा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 08:42 AM (IST)

    Coronavirus kit Dispute हाई कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों से सामने आया कि चीन से खरीदे गए रैपिड कोरोना टेस्ट-किट में बिचौलियों ने 61 फीसद मुनाफा कमाया।

    Coronavirus kit Dispute: चाइनीज कोरोना टेस्ट किट में बिचौलिए को मिला 61 फीसद मुनाफा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus kit Dispute: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के सामने पेश किए गए दस्तावेजों से सामने आया कि चीन से खरीदे गए रैपिड कोरोना टेस्ट-किट में बिचौलियों ने 61 फीसद मुनाफा कमाया। दिखाए गए दस्तावेजों के अनुसार, इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (Indian Council for Medical Research) द्वारा दिए गए 30 करोड़ रुपये के ऑर्डर में से 18.7 करोड़ रुपये बिचौलिए का शेयर था। मुनाफे का शेयर चीन से किट का आयात करने वाली मैट्रिक्स लैब और भारत में इसका वितरण करने वाली रेयर मेटाबोलिक्स के बीच बंटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका पर सुनवाई करते हुए 26 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि टेस्ट किट 400 रुपये से अधिक मूल्य पर नहीं बेचा जाना चाहिए। रेयर मेटाबोलिक्स लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड और ऑर्क फार्मास्यूटिकल्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था। जिन्होंने किट के आयातक मैट्रिक्स लैब से भारत में इसे वितरित करने के लिए समझौता किया था।

    वहीं, याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर कर मैट्रिक्स से 7.24 लाख कोरोना टेस्ट किट जारी करने की मांग की। पीठ को बताया गया था कि 7.24 लाख किटों में से पांच लाख किट आर्क द्वारा आइसीएमआर को दिए जाने थे। पांच लाख किट में से आइसीएमआर को 2.76 लाख पहले ही डिलीवर किए जा चुके हैं और अब मैट्रिक्स ने कहा है शेष 2.24 लाख किट भारत को तब तक नहीं देगा जब तक की उसे पूरा भुगतान नहीं किया जाता।

    याचिकाकर्ता कंपनियों ने पीठ को बताया कि मैट्रिक्स के साथ समझौते के अनुसार पांच लाख टेस्ट किट आयात करने के लिए 600 रुपये प्रति किट के हिसाब से 12.75 करोड़ रुपये का प्रारंभिक भुगतान किया जा चुका है और शेष भुगतान आइसीएमआर से धनराशि मिलने के बाद किया जाएगा।

    यहां पर बता दें कि  चीन से आयातित कोरोना जांच किट की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ज्यादातर राज्यों ने जांच में कमी की बात कहते हुए यह किट वापस करनी शुरू कर दी है।