Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in India: आवश्यक सेवा से जुड़े 26447 लोगों को ई-पास जारी

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 08:32 AM (IST)

    Coronavirus in India ई-पास के लिए अभी तक 132140 आवेदन आए हैं जिसमें से 46299 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus in India: आवश्यक सेवा से जुड़े 26447 लोगों को ई-पास जारी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक सेवा प्रदाताओं को करीब 26447 ई-पास और जारी किए हैं। ई-पास के लिए अभी तक 1,32,140 आवेदन आए हैं, जिसमें से 46299 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार न केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को बल्कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को भी ई-पास व सामान्य पास जारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने अब तक 1364 वाहनों को ई-पास और 561 को सामान्य पास जारी किया है। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े 2239 लोगों को सामान्य पास भी जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के इस कदम की देशभर में सराहना हो रही है। जिन्हें कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान भी बाहर निकलना पड़ रहा है और पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को ई-पास और सामान्य पास जारी कर रही है।

    इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की थी। सरकार द्वारा यह कदम 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान के लिए लागू किया गया है। दिल्ली सरकार ने 11 जिलों के सभी अधिकारियों को यह पास जारी करने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने वाले वाहनों को 1364 ई-पास जारी किए हैं ।आवश्यक सेवाओं से जुड़े 26447 लोगों को ई-पास जारी कर दिया गया है ।

    इसके अलावा, 10744 आवेदन डुप्लीकेट मिले हैं, जिनके ई-पास पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 47914 आवेदनों की जांच की जा रही है और 736 आवेदनों को सत्यापित किया जाना शेष है। वहीं, 27 मार्च तक दिल्ली सरकार को सामान्य पास के लिए करीब 2974 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब तक दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को 2239 सामान्य पास जारी किए हैं और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले 561 वाहनों को सामान्य पास और 1364 को ई-पास जारी किए हैं।

    आवश्यक सेवाओं के लिए ही लें ई-पास: कैलाश गहलौत

    परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि ई-पास के लिए सभी जिलों में हमने अलग-अलग वॉट्सएप नंबर जारी किए हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1031 भी जारी किया गया है। इन सभी पर लगातार कॉल आ रही हैं। परिवहन विभाग के मुख्यालय से भी लगातार पास जारी किए जा रहे हैं। काफी मामलों में यह देखा जा रहा है कि जानकारियां अधूरी हैं या फार्म अधूरे हैं। हमारी तरफ से जारी किए जा रहे पास सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से संबंधित लोगों के लिए है, ताकि आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके।