Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coroanvirus: मशहूर वकील हरीश साल्वे की पत्नी ने जरूरतमंदों के लिए बनाए मास्क

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2020 11:01 AM (IST)

    मीनाक्षी साल्वे ने लॉकडाउन के दौरान घर में कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर 1400 मास्क तैयार किए हैं।

    Coroanvirus: मशहूर वकील हरीश साल्वे की पत्नी ने जरूरतमंदों के लिए बनाए मास्क

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में देश को अहम जीत दिलाने वाले हरीश साल्वे के रिवार में देश और समाज के प्रति प्रेम कूट-कूट कर भरा है। हरीश साल्वे ने वह केस मात्र 1 रुपए में लड़ा था। वहीं, उनकी पत्नी मीनाक्षी साल्वे ने लॉकडाउन के दौरान घर में कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर 1400 मास्क तैयार किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह मास्क सेवा भाव से समाज के जरूरतमंदों के लिए तैयार कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषंगिक संगठन सेवा भारती को दान कर दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा भारती इस संकट के समय में बहुत ही व्यापक तरीके से काम कर रही है। घर-घर मदद पहुंचा रही है। उन्हें यह पता है कि यह मास्क भी सही लोगों तक पूरी ईमानदारी से पहुंच जाएगा।

    इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख रितेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा भारती समाज से ही लेकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, जो लॉकडाउन संकट में ही 24 मार्च से 15 अप्रैल तक हमने दिल्ली के 28 लाख लोगों को भोजन के पैकेट दिए। 1 लाख 22 हजार परिवारों को राशन की किट दिए गए। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 लाख 20 हजार साबुन, 96 हजार मास्क, 40 हजार ग्लव्स और 11 हजार 500 सैनिटाइजर की बोतलों का लोगों के बीच वितरण किया गया। 

    comedy show banner
    comedy show banner