Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण जेटली स्टेडियम में सीके खन्ना के नाम पर बनेगा स्टैंड? विवादों में आया मामला

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 26 May 2025 07:41 PM (IST)

    डीडीसीए ने अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना के नाम पर स्टैंड बनाने का फैसला किया है जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है। खन्ना के क्रिकेटर न होने के कारण डीडीसीए की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ सदस्य इस फैसले से नाराज हैं। वहीं चेतन चौहान के नाम पर स्टैंड बनेगा जबकि ईशांत शर्मा के नाम का प्रस्ताव खारिज हो गया।

    Hero Image
    सीके खन्ना के नाम पर अरुण जेटली स्टेडियम में एक स्टैंड बनाने का फैसला किया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डीडीसीए और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना के नाम पर अरुण जेटली स्टेडियम में एक स्टैंड बनाने के नाम पर विचार चल रहा है। डीडीसीए की कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है। सीके खन्ना पिछले 30 सालों से डीडीसीए की राजनीति में सक्रिय हैं और इस दौरान वह कई विवादों से भी घिरे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि सीके खन्ना ने कभी क्रिकेट नहीं खेला है और न ही वह क्रिकेटर रहे हैं। ऐसे में उनके नाम पर स्टैंड बनाने को लेकर डीडीसीए की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, सीके खन्ना पिछले कई सालों से अपने नाम पर स्टैंड बनाने की मांग कर रहे थे। इस पर कमेटी विचार कर रही है। हालांकि, कमेटी के कुछ सदस्य इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। एक समय दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुकुल मुदगल ने भी टिप्पणी की थी कि सीके खन्ना ने दिल्ली की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है। खन्ना ने अपने कार्यकाल में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दिया।

    इस मामले को लेकर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि बैठक के बाद आपको जानकारी दी जाएगी। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि इसके अलावा भी देश में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर लिखा जा सकता है। यह चर्चा का विषय नहीं है।

    विवाद इसलिए गहराता दिख रहा है, क्योंकि सीके खन्ना फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी वह अक्सर डीडीसीए के फैसलों में प्रभावशाली भूमिका निभाते नजर आते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि वह तीन साल बाद होने वाले आगामी चुनाव में अपने दामाद को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। बैठक में पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के नाम पर स्टैंड बनाने का भी फैसला लिया जा सकता है।

    यह विवाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शरद पवार के नाम पर स्टैंड बनाए जाने पर उठे विवाद जैसा ही है, लेकिन इस बार दिल्ली क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता और नीयत पर सवाल गहराते नजर आ रहे हैं।