Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 बंगले, 30 कमरे, बड़े-बड़े जनरेटर... AAP ने दिल्ली CM रेखा गुप्ता के आवास को बताया 'माया महल'

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 05:04 PM (IST)

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आवास को लेकर विवाद हो गया है। आप नेता अनिल झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आवास पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ...और पढ़ें

    Hero Image
    AAP नेता अनिल झा ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास को लेकर बोला हमला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आवास को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। आम आदमी पार्टी ने सीएम के नए बंगले को माया महल कहा है। आप नेता अनिल झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम आवास को लेकर तमाम आरोप लगाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल झा ने कहा कि  उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को लेकर हल्ला मचाती थी, अब वही बीजेपी CM के लिए 30 कमरों वाले 2 बंगलों को मायामहल बना रही है। CM रेखा गुप्ता जी अब माया महल में रहेंगी। रेखा गुप्ता जी ने राजनिवास मार्ग पर अपने लिए 30 कमरों के 2 बंगले अलॉट करवाए हैं। इन बंगलों में बड़े-बड़े जनरेटर लगवाये गए हैं, जिससे मुख्यमंत्री जी को बिजली कटौती का शिकार ना होना पड़े। 

    सीएम रेखा गुप्ता के आवास को मंजूरी

    बता दें, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सरकारी आवास को मंजूरी दे दी है। सिविल लाइंस के राजनिवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 1/8 और 2/8 को मिलाकर मुख्यमंत्री आवास बनाया जाएगा। इसी में इनका कैंप ऑफिस भी होगा। बता दें, रेखा गुप्ता ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास में रहने से इनकार कर दिया था, जिसमें पहले केजरीवाल रहते थे।

    बीजेपी की सरकार गरीब विरोधी सरकार: अनिल झा

    वहीं अनिल झा ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा रही है। पूरी दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ा जा रहा है। यह सरकार गरीबों की नहीं बल्कि गरीब विरोधी सरकार है। उन्होंने मांग की कि जिन-जिन लोगों की झुग्गियों को उजाड़ा गया है, सरकार उनके सिर पर छत उपलब्ध कराए।