प्रज्ञा ठाकुर और यासीन मलिक की तुलना कर फंसे कांग्रेस नेता, दिया विवादित बयान
जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को लेकर पीसी चाको ने कहा कि यासिन मलिक ने जो साहस दिखाया है उसकी तारीफ होनी चाहिए।
नई दिल्ली, एएनआइ। Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के चौथे चरण के मतदान से पहले दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अालोचना करने के दौरान विवादित बयान दे बैठे।
जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को लेकर पीसी चाको ने कहा कि यासिन मलिक ने जो साहस दिखाया है, उसकी तारीफ होनी चाहिए। यह अलग बात है कि उन्होंने तत्काल ही कहा कि वह यासिन मलिक के विचारों और कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं।
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको का कहना है कि अगर मालेगांव बम धमाके में आरोपित प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं और अलगाववाद के नाम पर दिल्ली यासिन मलिक को गन प्वाइंट पर सरेंडर करने को कह रही हैं।
बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यासीन मलिक के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर यासिन को तत्काल प्रभाव से रिहा करने की अपील की थी। इसके अलावा महबूबा ने जमात-ए-इस्लामी के अन्य सदस्यों को भी रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने पहले भी यह मांग की थी। इस बार उन्हें भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के हवाले से अपनी बात कही थी।
महबूबा ने इस मांग को दुहराते हुए कहा, 'यासीन मलिक सचमुच बीमार हैं और ऐसे में उन्हें जल्द रिहा कर देना चाहिए। जमात-ए-इस्लामी के अन्य सदस्यों को भी रिहा करना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा जिन पर कई गंभीर आरोप हैं, उन्हें रिहा कर दिया गया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।