Delhi: 'प्रदूषण में लगातार दर्ज हो रही गिरावट', छठवें वन महोत्सव के शुभारंभ में बोले मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण व वन मंत्री गोपाल राय ने रविवार को रोहिणी सेक्टर-16 से छठे वन महोत्सव की शुरुआत पौधारोपण करके की। उसके बाद उपस्थित लोगो को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में हरित क्षेत्र में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है।

बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण व वन मंत्री गोपाल राय ने रविवार को रोहिणी सेक्टर-16 से छठे वन महोत्सव की शुरुआत पौधारोपण करके की। उसके बाद उपस्थित लोगो को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में हरित क्षेत्र में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है।
गोपाल राय बोले कि आज दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पिछले आठ वर्षों में लगभग 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी देखी गई है। राय ने कहा कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के लिए हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते इस वर्ष समर एक्शन प्लान के बिंदुओं में शामिल पौधारोपण महाअभियान को गति देने के लिए नौ जुलाई को आइएआरआइ पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए छठा वन महोत्सव कार्यक्रम किया गया।
राय आगे बोले कि दिल्ली सरकार दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में पौधारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर मना रही है। दिल्ली में जहां वर्ष 2013 में हरित क्षेत्र 20 प्रतिशत था, वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, वर्ष 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है।वर्ष 2020 से 2022-23 तक एक करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी लगाएगी।
यहां विधायक राजेश गुप्ता, महेंद्र गोयल, जय भगवान उपकार, मुकेश अहलावत, अजेश यादव, धर्मपाल लाकड़ा, शरद चौहान आदि शामिल रहे।
पोर्टल किया लांच
वन महोत्सव कार्यक्रम में पेड़, वन व वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वाली रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एक पोर्टल हेल्पलाइन https://ghl.eforest.delhi.gov.in को लांच किया गया।गोपाल राय ने बताया कि इस पोर्टल पर पेड़ काटने, वन भूमि पर अतिक्रमण, वन्यजीव अपराध आदि को लेकर शिकायतें की जा सकती है, जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट इनपुट- सोनू राणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।