Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Accident: सड़क पर ट्रक का पंचर ठीक कर रहे कामगारों को कंटेनर ने रौंदा, भीषण हादसे में दो की मौत

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 25 May 2023 09:59 PM (IST)

    वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर बुधवार देर रात सड़क पर ट्रक का पंचर ठीक कर रहे कामगारों को कंटेनर ने रौंद दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंटेनर चालक समेत चार लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    मृतकों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी रवि और सतीश के रूप में हुई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर बुधवार देर रात सड़क पर ट्रक का पंचर ठीक कर रहे कामगारों को कंटेनर ने रौंद दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक समेत चार लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी रवि और सतीश के रूप में हुई है। घायल महेश, सुनील, डोजी व नौरंग का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। वेलकम थाना पुलिस ने घायल डोजी की शिकायत पर लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

    मेट्रो स्टेशन के पास घटी घटना

    जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि ट्रक चालक नौरंग गाजियाबाद से ईंट लेकर दिल्ली के करोलबाग जा रहा था। उसके साथ में डोजी, रवि, सुनील और सतीश थे। रात 12:30 बजे जब वह वेलकम मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचे, ट्रक के अगले टायर में पंचर हो गया था।

    नौरंग व उसके साथी पंचर ठीक कर रहे थे। तभी शाहदरा की तरफ से तेजी से कंटेनर आया, ट्रक के पीछे साइड से टक्कर मारते हुए रवि और सतीष को रौंद दिया। टक्कर लगने से कंटनेर का चालक महेश, व पंचर ठीक कर रहे सुनील, डोजी व नौरंग भी घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दाे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है उपचार होने के बाद महेश को गिरफ्तार किया जाएगा।

    रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन