India's Rising Talent Hunt: टीवी चैनलों की तर्ज पर अब टैलेंट हंट से युवाओं को जोड़ेगी कांग्रेस
Congress Politics भारतीय युवा कांग्रेस (आइवाइसी) ने इंडियाज राइजिंग टैलेंट हंट लान्च किया है। देश के हर राज्य में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एक लाख 71 हजार और 51 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। नई पीढ़ी के युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए युवा कांग्रेस अब टीवी चैनलों की तर्ज पर देशभर में टैलेंट हंट कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य स्तर पर होने वाले इस आयोजन से हर जगह तीन- तीन विजेता चुने जाएंगे। इन्हें क्रमश: एक लाख, 71 हजार और 51 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। बाद में इन सभी विजेताओं को साथ लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेड फिनाले किया जाएगा।
सोमवार को राजधानी के कांस्टीटयूशन क्लब में भारतीय युवा कांग्रेस (आइवाइसी) ने औपचारिक तौर पर इंडियाज राइजिंग टैलेंट हंट की घोषणा की। आइवाइसी मीडिया विभाग के अध्यक्ष राहुल राव ने कहा कि यह टैलेंट हंट युवाओं के लिए एक अनोखा मंच होगा, जहां युवा नृत्य, गायन, रैंपिंग, स्टैंड अप कामेडी, मिमिक्री, नवीन सामाजिक विचार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने राजनीतिक विचार व्यक्त कर सकेंगे।
इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को अपना एक मिनट का वीडियो रिकार्ड करके मोबाइल नंबर 7311126111 पर व्हाट्सएप करना है। इसके निर्णायक मंडल में अभिनेत्री सोनिया मान, गायक बी. मोहित, लोकगायिका नेहा ¨सह राठौर, कवि आर्य भारत व गायक-संगीतकार रमन कपूर को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अब देश भर में सिमटती और सिकुड़ती जा रही है। पार्टी का जनाधार खत्म होता जा रहा है, इसीलिए उदयपुर में हुए सम्मेलन के दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो अभियान शुरू करने की बात कही थी। इसी दिशा में अब कांग्रेस लोगों खासकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नए- नए तरीके शुरू कर रही है। यह टैलेंट हंट भी उसी का हिस्सा है।
सोनिया मान ने कहा कि इंडिया राइजिंग टैलेंट हंट देश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जहां वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सफल भविष्य के लिए आगे बढ़ सकते है।
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि आज देश भर में कोने कोने में ऐसे युवा है जिनके पास कला और संस्कृति की अद्भुत प्रतिभा है पर कही न कही सही समय पर अवसर न मिलने के कारण वो पिछड़ जाते है, ऐसे आयोजन उन प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
आइवाइसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि आज देश में गैर-जरूरी मुद्दों का राजनीतिकरण एक गंभीर समस्या है। इसमें लोगों से जुड़े जरूरी विषयों की अनदेखी, जनता के हितों और अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है, इसलिए जनहित के मुद्दों को आगे लाना और उनका स्थायी समाधान करना ही इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी प्राथमिकता है।
वहीं, आइवाइसी के राष्ट्रीय प्रभारी और एआइसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि देश में अगर हम सौहार्द और समरसता का माहौल कायम करना चाहते हैं तो यह गांधीवादी मूल्यों के बिना संभव नहीं है। समाज के हर वर्ग, हर समुदाय का सम्मान करते हुए उन्हें और उनके विचारों को राष्ट्र निर्माण के इस लक्ष्य में अपने साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। इसलिए हम इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से बात करेंगे और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।