Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '94 लाख रुपये सिर्फ शौचालय और स्नान गृह पर खर्च', CM रेखा गुप्ता के बाद अब स्पीकर के बंगले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:00 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा नेताओं पर दिल्लीवासियों के टैक्स के पैसों से शाही ठाठ-बाट में डूबे रहने का आरोप लगाया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर के सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया जिसमें शौचालय नवीनीकरण भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि यह खर्च मुख्यमंत्री के आवास से भी अधिक है और भाजपा नेताओं में जनता के पैसे खर्च करने की होड़ लगी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के बाद अब स्पीकर के सरकारी आवास पर कांग्रेस ने साधा निशाना।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगया है कि जहां दिल्लीवासी भीषण गर्मी में बिजली और जल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं भाजपा नेता जनता के टैक्स के पैसों से शाही ठाठ-बाट में डूबे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सीएम आवास के बाद अब विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के सरकारी आवास को लेकर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास (बंगला नं. नौ, शामनाथ मार्ग) पर अब तक 2.35 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इसमें से 94.69 लाख रुपये सिर्फ शौचालय और स्नान गृह के नवीनीकरण पर खर्च हुए हैं।

    सीएम रेखा गुप्ता से भी अधिक स्पीकर के आवास पर खर्च: देवेंद्र यादव

    यादव ने दस्तावेज़ों के हवाले से बताया कि महंगी टाइल्स, शावर, फिटिंग्स और बेसिन जैसी लग्ज़री वस्तुएं “शाही नवीनीकरण“ का हिस्सा हैं। इसके अलावा 94.93 लाख रुपये केवल इलेक्ट्रिकल कार्यों पर और 44.82 लाख रुपये अन्य मरम्मत व सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह खर्च मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी निवास पर हुए खर्च से भी अधिक है।

    केजरीवाल के शीशमहल से भी ज्यादा बीजेपी नेताओं के आवास पर: यादव

    यादव ने आशंका जताई कि यह खर्च अरविंद केजरीवाल के ’शीशमहल’ की तरह धीरे-धीरे कई गुना बढ़ सकता है, क्योंकि भाजपा में अब होड़ मची है, कि “कौन अपने बंगले पर जनता का ज्यादा पैसा लगाता है।“ उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं का यही रवैया रहा तो दिल्ली का एक लाख करोड़ का बजट सिर्फ उनकी सुख-सुविधाओं पर खर्च हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में उम्र पूरी चुके गाड़ियों पर बैन लगाने के फैसले पर LG सक्सेना सख्त, सरकार को पुनर्विचार का दिया सुझाव