Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD polls 2017: 27 को जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 10:22 AM (IST)

    तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए कांग्रेस के पास टिकट के लिए लगभग 10 हजार दावेदारों के आवेदन आए हैं।

    MCD polls 2017: 27 को जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली निगम चुनाव में टिकट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे कांग्रेस के दावेदारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी अपनी पहली लिस्ट 27 मार्च को जारी कर सकती है। इस लिस्ट में लगभग 100 वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नाम रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए कांग्रेस के पास टिकट के लिए लगभग 10 हजार दावेदारों के आवेदन आए हैं। पार्टी पर्यवेक्षकों, परामर्शदाताओं और प्रदेश अध्यक्ष ने लंबे मंथन के बाद इनमें से 3 हजार नामों की छंटनी की हैं। इन्हीं में से 100 भावी उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    दिल्ली एमसीडी चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

    पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली नगर निगम में लंबे समय से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

    यही कारण है कि टिकट घोषणा में देरी हो रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता चतर सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षकों के पैनल द्वारा जिला स्तर पर सभी टिकटार्थियों का इंटरव्यू लिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः MCD polls 2017: आम आदमी पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट काटे

    इसके अलावा नामों की छंटनी करने से पहले संबंधित वार्डों में उनकी जीत की संभावनाओं को भी टटोला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन इन दिनों रोजाना पर्यवेक्षकों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बैठकें कर रहे हैं।

    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत-हार ही पार्टी के भविष्य की दशा और दिशा भी तय करेगी।