...तो इसलिए कांग्रेस ने दिल्ली में अपने प्रत्याशियों का नहीं किया एलान, अब इस दिन होगी उम्मीदवारों की घोषणा
उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के नाम पर मुहर लग सकती है। अगर आलाकमान के निर्देश पर केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने हस्तक्षेप किया तो तीनों जगह बदलाव हो सकता है। अब संभवतया अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों के एलान करने की संभावना है।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के लोकसभा संग्राम में जहां आप और भाजपा के उम्मीदवार लगातार अपने चुनाव प्रचार में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा एक बार फिर टाल दी है। अब यह संभवतया अप्रैल के पहले सप्ताह में ही होने की संभावना है। इस बीच कांग्रेस ने अपनी पूरी शक्ति रविवार को रामलीला मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने में लगा दी है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर रैली से पहले तीनों उम्मीदवार घोषित कर दिए जाते हैं तो इससे पार्टी के कुछ दावेदारों सहित उनके समर्थकों में नाराजगी हो सकती है। यह नाराजगी आईएनडीआइए की गठबंधन रैली की सफलता में बाधा बन सकती है। इसीलिए अभी इस निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। इसका एक फायदा यह भी होगा कि सभी दावेदार टिकट मिलने की उम्मीद में रैली को सफल बनाने के लिए पूरी शिद्दत से काम करेंगे।
ये हो सकते हैं उम्मीदवार
बताया जाता है कि अगर प्रदेश कांग्रेस की चली तो उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के नाम पर मुहर लग सकती है। अगर आलाकमान के निर्देश पर केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने हस्तक्षेप किया तो तीनों जगह बदलाव हो सकता है। उस स्थिति में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज, चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा और उत्तर पूर्वी सीट दिल्ली से किसी अन्य उम्मीदवार को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है।
बुधवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा
उधर गठबंधन रैली के लिए बुधवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा। प्रदेश पार्टी कार्यालय में तो प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सभी वरिष्ठ नेताओं के संग विचार विमर्श किया। वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) मुख्यालय में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी दिल्ली कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं की बैठक ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।