Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G-20 की तर्ज पर वामपंथी संगठनों का We-20 कार्यक्रम, कांग्रेस नेता ने कहा- बैठक में शामिल होने से पुलिस ने रोका

    By Dhananjai MishraEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 11:09 PM (IST)

    दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में वामपंथी सामाजिक संगठनों द्वारा वी-20 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ये नए भारत का लोकतंत्र है। दिल्ली पुलिस ने बैठक में शामिल होने से रोक दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जी-20 कार्यक्रम के मद्देनजर बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के किसी भी सभा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

    Hero Image
    जयराम रमेश ने कहा- वी-20 बैठक में शामिल होने से दिल्ली पुलिस ने रोका

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में जी 20 की तर्ज पर वामपंथी सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित वी-20 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मध्य जिला पुलिस ने कार्यक्रम काे रोक दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस की बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के तौर पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में उक्त क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम या सभा आयोजित करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होती है। भवन में टेंट लगाकर लोग एकत्र हुए थे। उक्त आयोजन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश समेत कई विपक्षी नेता भी मौजूद थे। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ये नए भारत का लोकतंत्र है।

    बैठक में भाग लेने से रोक रही पुलिस

    उन्होंने कहा कि असाधारण रूप से दिल्ली पुलिस लोगों को भवन के अंदर वी, द पीपल का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित वी-20 बैठक में भाग लेने से रोक रही है। बैठक पूरी तरह शांतिपूर्ण है। सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है।

    जयराम रमेश ने खुद के बैठक में मौजूद होने की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले सुबह 10:30 बजे वह भवन में प्रवेश कर गए थे, लेकिन पुलिस के आने के बाद ने उन्हें भवन से बाहर निकलने में परेशानी हुई।

    जी 20 बैठक के कारण कार्यक्रम की अनुमति नहीं

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगामी जी-20 कार्यक्रम के मद्देनजर बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के किसी भी सभा की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसे में आयोजकों को टेंट हटाने अनुमति के बिना कार्यक्रम जारी नहीं रखने के लिए कहा गया।