Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल पर ये क्या बोल गए अजय माकन, कहा- आप सरकार को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करूंगा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 01:32 PM (IST)

    Congresss attack on Kejriwal कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 382 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। कैग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आप सरकार ने 15 जगह भूमि ली थी नए अस्पताल बनाने के लिए लेकिन नहीं बना पाए।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता अजय माकन का केजरीवाल पर सीधा हमला। फोटो स्क्रीन ग्रैब

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की। माकन ने कहा कि आज हम आपके पाप की पहली कड़ी लेकर आए हैं। आम आदमी पार्टी का गठन ही भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था, लेकिन आज ये लोग अपने ही भ्रष्टाचार की 14 कैग रिपोर्ट टेबल नहीं हो रही है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने 382 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। कैग की रिपोर्ट बताती है कि तीन नए हॉस्पिटल बनकर तैयार हुए। जबकि ये तीनों ही शीला दीक्षित सरकार में बन गए थे, केवल उनकी समय सीमा आगे खिसक गई थी। अरविंद केजरीवाल ने इन हॉस्पिटल के लिए अलग से फंड लिए।

    'नहीं बना पाए नए अस्पताल'

    कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने 15 जगह भूमि ली थी नए अस्पताल बनाने के लिए, लेकिन नहीं बना पाए। केंद्र से मिले पैसे का भी 56 प्रतिशत यह सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 635 में से 360 करोड़ वापस करने पड़ गए।

    आम आदमी पार्टी सरकार ने 32 हजार बेड बनाने की घोषणा की थी मगर बने सिर्फ 1,235। देश की राजधानी में नौ अस्पताल ऐसे हैं जहां एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाए जाते हैं। चार हॉस्पिटल सर्वे के लिए चुने गए, वहां ओटी तक का हाल बेहाल है।

    'दिल्ली के 27 में से 14 अस्पतालों में ICU ही नहीं'

    अजय माकन ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि लोकनायक में सर्जरी के लिए 12 महीने की वेटिंग है। 50 से 74 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी दो नए अस्पतालों में चल रही है। कैग ने केजरीवाल सरकार के तथाकथित विश्व स्तरीय स्वास्थ्य मॉडल की कलई खोलकर रख दी है, इसलिए ये लोग रिपोर्ट्स को टेबल नहीं कर रहे।

    माकन ने आगे कहा कि दिल्ली के 27 में से 14 अस्पतालों में ICU ही नहीं है। CAT एम्बुलेंस में आवश्यक उपकरण तक नहीं हैं। 49 मामलों में नहीं होने के कारण एम्बुलेंस भेजी ही नहीं जा सकी। जिस मुद्दे पर विधानसभा में डिबेट होनी चाहिए, लेकिन हमें यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है।

    'केजरीवाल किस तरह से राष्ट्रद्रोही, जल्दी खुलासा करूंगा'

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में 8 हजार से ज्यादा रिक्तियां हैं, जिन्हें आप सरकार भर ही नहीं सकी। केजरीवाल जवाब दें कि क्या यही है दिल्ली का विश्वस्तरीय स्वास्थ्य मॉडल? ये केजरीवाल नहीं बल्कि फर्जीवाल हैं। जल्द ही मैं यह भी बताऊंगा कि केजरीवाल किस तरह से राष्ट्रद्रोही है।

    आप सरकार भ्रष्ट तो है ही, कार्य कुशल भी नहीं है। चोर की दाढ़ी में ही तिनका होता है, केजरीवाल की दाढ़ी में तिनका है तभी वो इसे टेबल नहीं होने दे रहे हैं। मैं केजरीवाल से कैग रिपोर्ट्स के हर मुद्दे पर डिबेट करने को तैयार हूं।

    माकन ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। कांग्रेस नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा कि थूक कर चाटने में भी वह माहिर हैं। केजरीवाल ने कोर्ट में जितनी माफी मांगी है, वह भी अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हर पार्टी के बड़े नेताओं से इन्होंने माफी मांगी है। मनमोहन सिंह जी को इसी आदमी ने सबसे ज्यादा ठेस पहुंचाई है।

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: 'देश का अगला बजट मिडिल क्लास का हो', केजरीवाल ने केंद्र के सामने रखी ये 7 मांगें