Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी के सबसे खास और करीबी IAS अधिकारी राजेशखर के खिलाफ CBI जांच की मांग, कांग्रेस और भीम आर्मी ने लगाए ये आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 01:52 PM (IST)

    आईएएस राजेशखर पर नौकरी के नाम पर 15 करोड़ की उगाही समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस और भीम आर्मी को उचित कार्रवाई का आश्वासन द ...और पढ़ें

    Hero Image
    आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ कांग्रेस और भीम आर्मी ने की सीबीआई जांच की मांग।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इन दिनों विवाद में चल रहे दिल्ली के आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर की परेशानियां खत्म होने का नाम हीं ले रही हैं। माना जाता है कि वह एलजी के सबसे खास और करीबी IAS अधिकारी हैं। अब उन्हीं के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजशेखर के खिलाफ कांग्रेस और भीम आर्मी ने सीबीआई जांच की मांग की है। दोनों पार्टियों ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से शिकायत कर आईएएस राजेशखर पर कार्रवाई की मांग की है।

    आईएएस राजेशखर पर नौकरी के नाम पर 15 करोड़ की उगाही समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। विधानसभा सचिवालय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजशेखर दानिक्स अधिकारी भी रह चुके हैं।

    ये हैं आरोप

    दिल्ली सरकार से लेकर एनडीएमसी तक के कार्यकाल के दौरान कई बार आईएएस राजेशखर का नाम भ्रष्टाचार के मामले में उछला है। मुख्य सचिव नरेश कुमार के एनडीएमसी के चेयरमैन रहते हुए राजशेखर का एक महिला आईएएस से हुआ विवाद चर्चा का विषय बना था।

    अधिकारियों से रिश्वत मांगने का आरोप

    आरोप लगाया गया था कि राजशेखर उत्पीड़न और धमकियों के संगठित अपराध में खुले तौर पर शामिल थे। अब दिल्ली सरकार ने इन अधिकारी पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

    यहां तक कहा जा रहा है कि सतर्कता विभाग के विशेष सचिव रहते हुए इन्होंने छोटे-मोटे पुराने मामलों में भी अधिकारियों से ही रिश्वत मांगी है। ऐसे अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के पास शिकायतें भी की हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर राजशेखर को पद से हटाया गया है।