Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में अकेले दम पर ही लड़ेंगे चुनाव', केजरीवाल का एलान; नहीं होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 09:58 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा एलान किया है। आप ने कांग्रेस के गठबंधन को खारिज कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार था।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा एलान किया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर बताया कि वे दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव

    इससे पहले खबर आ रही थी कि गठबंधन के लिए कांग्रेस और आप के बीच सहमति अंतिम चरण में है। कांग्रेस को 15 सीटें और अन्य आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) गठबंधन सदस्यों को 1 या 2 सीटें मिल सकती है। बाकी सीटों पर आम आदमी पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी। लेकिन अब आप ने तस्वीर साफ कर दी है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

    बता दें कि गठबंधन को लेकर मंगलवार की रात में I.N.D.I.A के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद ही बुधवार को केजरीवाल ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है।

    आम आदमी पार्टी की दो सूची हो चुकी जारी

    बता दें कि दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (9 दिसंबर) को ही अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इससे पहले आप ने अपने 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।

    2015 के चुनाव में आप ने रचा था इतिहास 

    वहीं, दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें ही आई थीं। खास बात यह है कि कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी।

    2020 के चुनाव में आप को मिली थी 62 सीटें

    इसके बाद 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिलीं, जबकि आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था। 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। अब देखना यह होगा कि अगर कांग्रेस इस बार भी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसे कितनी सीटें मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ऑफिस में पुलिस का छापा, पूर्व रक्षा मंत्री ने की खुदकुशी की कोशिश

    हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में यह भी देखना अहम होगा कि आम आदमी पार्टी इस बार 62 के आंकड़े को पार करेगी या एक बार फिर से नीचे खिसक जाएगी। वहीं, आप की ओर से कहा गया था कि इस बार आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

    यह भी पढे़ं- बनारस तक चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस? सर्वे को रेलवे ने दी हरी झंडी, मांगी गई तीनों मार्गों की रिपोर्ट

    नोट: पहले एएनआई के सूत्र के हवाले से 'दिल्ली चुनाव में आप का कांग्रेस से गठबंधन लगभग तय' शीर्षक से खबर बनाई गई थी, लेकिन बुधवार सुबह केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन को खारिज करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी आधार पर तथ्यों को अपडेट किया गया है।