Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी किया 'खेल', AAP को दिया झटका; पूर्व MLA को कराया पार्टी में शामिल

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:31 PM (IST)

    दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 2015-20 तक सीलमपुर से आप विधायक रहे इशराक खान का कांग्रेस की नीतियों में विश्वास व्यक्त करके कांग्रेस का हाथ थामने के बाद पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में एआइसीसी के सचिव प्रभारी दानिश अबरार पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ डॉ. नरेन्द्र नाथ पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज भी मौजूद रहे

    Hero Image
    सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान कांग्रेस में शामिल।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान को पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया। हाजी इशराक खान के साथ इकराम हसन ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने कहा कि 2015-20 तक सीलमपुर से आप विधायक रहे इशराक खान का कांग्रेस की नीतियों में विश्वास व्यक्त करके कांग्रेस का हाथ थामने के बाद पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में एआइसीसी के सचिव प्रभारी दानिश अबरार, पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज भी मौजूद रहे।

    कांग्रेस की नीतियों पर काम करता रहूंगा: इशराक खान

    कांग्रेस का दामन थामने के बाद हाजी इशराक खान ने कहा, "मैं दिल्ली और देश में कांग्रेस की नीतियों में पूर्ण विश्वास रखकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जनता के हितों और अधिकारों के लिए जारी संघर्ष से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। उनके नेतृत्व में सीलमपुर की जनता के कल्याण और हितों के लिए कांग्रेस का सिपाही बनकर काम करुंगा।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका, तीन बार के विधायक AAP में शामिल