Lockdown 2021 Extension: क्या दिल्ली में 15 मई तक बढ़ाया जाए लॉकडाउन, CAIT करेगा सीएम केजरीवाल से गुजारिश
Lockdown 2021 Extension दिल्ली सरकार के एलान के मुताबिक फिलहाल 3 मई तक ही लॉकडाउन प्रभावी है। वहीं जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात हैं उससे लगता है कि हर हाल में लॉकडाउन बढ़ेगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की मामलों में कमी आती नजर नहीं आ रही है, उलटे इसमें इजाफा हुआ है। मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है। बृहस्पतिवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24235 कोरोना के नए केस सामने आए, जबकि 395 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में 32.82 हो गई है। कुलमिलाकर दिल्ली में कोरोना को लेकर किसी भी मोर्चे पर राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। उधर, अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन को सीधे दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाए।
बता दें कि दिल्ली सरकार के एलान के मुताबिक, फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है। जिस तरह से कोरोना को लेकर हालात हैं, उससे लगता है कि हर हाल में लॉकडाउन बढ़ेगा। उधर, कई सामाजिक और आर्थिक संगठनों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग अभी से तेज कर दी है। इस कड़ी में कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में लाकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की मांग की है।
कैट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस संबंध में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं से आनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें 95 से अधिक व्यापारी नेता शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आगामी 15 मई तक ऑकडाउन लगाने का आग्रह किया जाए। मौजूदा लॉकडाउन तीन मई को समाप्त हो रहा है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल व प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने कोरोना से उपजी स्थिति पर गंभीर चर्चा की। कैट के प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा व आशिष ग्रोवर ने बताया कि सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि दिल्ली की स्थिति भयावह है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन का सबसे बुरा असर व्यापारियों पर ही पड़ता है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।