Sukesh Chandrashekhar के पत्र से गरमाई दिल्ली की राजनीतिक, भाजपा बोली- सत्येंद्र जैन को यूपी की जेल में भेजो
महाठग Sukesh Chandrashekhar द्वारा मंडोली जेल से लिखे गए तीन पत्रों ने दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इन पत्रों में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल के साथ सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Conman Sukesh Chandrashekhar: पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाथों से एक के बाद एक तीन पत्र लिखकर दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के बीच राजनीति भी गर्मा गई है। दिल्ली भाजपा ने सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच सीबीआइ से कराने के साथ सत्येंद्र जैन को हरियाणा या यूपी की जेल में ट्रांफसर करने की मांग की है।
सुकेश चंद्रशेखर के आरोप बेहद गंभीर
वहीं, इस पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार वार्ता कर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर लगाए गए सुकेश के आरोप बेहद गंभीर हैं। ऐसे में जेल में बंद ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
सुकेश ने बताया, कैसे, कब और कहां लिए पैसे
आदेश गुप्ता ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेकर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर बताया है कि कब, कहां और किसके माध्यम से सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल को पैसे दिए हैं। सत्येंद जैन का हवाला कारोबारियों से संबंध है।
सीबीआइ से हो पूरे प्रकरण की जांच
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यह भी मांग की है कि सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से होनी चाहिए।
सत्येंद्र जैन जेल में मिटा सकते हैं साक्ष्य
आदेश गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन रहते हुए भी अहम साक्ष्य को मिटा सकते हैं, इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश या हरियाणा के जेल में रखा जाना चाहिए। इससे निष्पक्ष जांच में भी मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है। इसके साथ दिल्ली में महाठग सुकेश चंद्रशेखर का लेटर बम जारी है। पिछले कुछ दिनों के दौरान एक के बाद एक तीन पत्र लिखकर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की राजनीतिक में भूचाल ला दिया है। सुकेश चंद्रशेखर ने तीसरे पत्र में अरविंद केजरीवाल तक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।