Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: मौलाना अरशद मदनी और महमूद मदनी के खिलाफ शिकायत, धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज करने की मांग

    By Nimish HemantEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 06:02 PM (IST)

    जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलग-अलग धड़े के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और महमूद मदनी के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत दी गई है और दोनों धार्मिक नेताओं के ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौलाना अरशद मदनी और महमूद मदनी के खिलाफ शिकायत, धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज करने की मांग

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलग-अलग धड़े के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और महमूद मदनी के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत दी गई है और दोनों धार्मिक नेताओं के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। यह शिकायत हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि रामलीला मैदान में जमीयत के अधिवेशन में विवादित बयान देने वाले मुस्लिम नेता व चाचा-भतीजे अरशद व महमूद मदनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पत्र में कहा गया है कि इन दोनों के बयानों से ना सिर्फ विवाद हुआ, बल्कि इससे धार्मिक फसाद पैदा हुआ और हिंदू पर जैन धर्मगुरुओं ने मंच का बहिष्कार कर दिया।

    दोनों के बयानों से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनके बे सिर पैर के बयानों से देश में अस्थिरता का माहौल उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में इनके खिलाफ धार्मिक उन्माद का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

    उलेमा-ए-हिंद का अधिवेशन बना विवादों का अखाड़ा

    रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद का तीन दिवसीय महाधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को विवादों का अखाड़ा बन गया। धार्मिक सद्भावना को लेकर आयोजित सम्मेलन में हिंदू व अन्य गैर-मुस्लिम धर्मगुरुओं की मंच पर मौजूदगी के दौरान जमीयत के अरशद गुट के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने ‘अल्लाह’ और ‘ओम’ को एक बता दिया।

    जमीयत के अरशद गुट के प्रमुख अरशद मदनी ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा था, ‘हम ‘आदम’ की औलाद को ‘आदमी’ कहते हैं, जबकि ये (हिंदू) ‘मनु’ की औलाद को ‘मनुष्य’ कहते हैं। मैंने बड़े-बड़े धर्मगुरुओं से पूछा कि जब न श्रीराम थे, न ब्रह्मा और शिव, तब मनु यानी आदम किसकी पूजा करते थे। बहुत कम लोग बताते हैं कि वह ‘ओम’ को पूजते थे, जिसका कोई रंग नहीं है। वह हवा है। उसने आसमान बनाया, उसने ही जमीन बनाई। उसे ही तो हम अल्लाह कहते हैं। इन्हीं को तो तुम ईश्वर कहते हो, फारसी बोलने वाले खुदा कहते हैं और अंग्रेजी बोलने वाले गाड कहते हैं। इसका मतलब मनु यानी आदम, ओम यानी अल्लाह को पूजते थे।’

    जितना यह देश नरेंद्र मोदी-मोहन भागवत का है उतना ही महमूद का- मदनी

    महमूद मदनी ने कहा कि भारत हमारा देश है। जितना यह देश नरेंद्र मोदी-मोहन भागवत का है उतना ही महमूद का है। न महमूद इनसे एक इंच आगे है और न वह महमूद से एक इंच आगे हैं। उन्होंने कहा कि इस धरती की खासियत यह है कि यह खुदा के सबसे पहले पैगेंबर आदम अलेहिस्सलाम की सरजमी है।