Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुड़सवारी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 08:33 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: गणतत्र दिवस पर आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता मे दिल्ली के रिमाउ ...और पढ़ें

    Hero Image
    घुड़सवारी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: गणतत्र दिवस पर आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता मे दिल्ली के रिमाउंट एड वेटनरी एनसीसी कैडेटो ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्राउंज और तीसरे व चौथे स्थान के मेडल जीते। दिल्ली की टीम को बेस्ट राईडर का अवार्ड दिया गया। इन कैडेटो को चीफ ऑफ टेक्निकल इंटीग्रेटिव डिफेस लेफ्टिनेट जनरल एसके दुवा, आर वीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेट जनरल एजे सिह और एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेट जनरल बीएस सहरावत ने सम्मानित किया। <ढ्डह्म> हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता मे अलग-अलग राज्यो से कैडेटो का चयन किया जाता है। फिर वे दिल्ली के डीजी एनसीसी कैंप मे आते हैं और एक माह तक प्रशिक्षण लेते है। यही कैडेट फिर गणतंत्र दिवस व प्रधानमंत्री रैली मे प्रस्तुति देते है। इनका चयन दिल्ली आरवी एनसीसी गदईपुर यूनिट से हुआ था। इनमे दिल्ली निवासी डीयू छात्र अडर ऑफिसर विकास, दयाल सिह यूनिवर्सिटी के छात्र सारजेट कंुदन, जौनापुर निवासी बाबा नीम करौली सर्वोदय विद्यालय के छात्र सारजेट हिमाशु अबावता, सीवीएस यूनिवर्सिटी की छात्रा अश्विनी और आया नगर निवासी व सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्रा कोमल शामिल है। इनका नेतृत्व कर्नल एसडी गगवार, सूबेदार मनोज कुमार, हवलदार दिलीप सिह, सरजीत लोहमोड, प्रकाश चद, कुमार तमाग और बच्चू सिह ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें