Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapid Rail News: रैपिड मेट्रो में काम के नाम पर 100 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी का एमडी गिरफ्तार

    Rapid Rail News आरोप है कि रामचंद करुणाकरण ने कई साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो रेल में काम कराने के नाम पैसों का दुरुपयोग किया। वर्ष 2018 में नई दिल्ली की एंसो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के निदेशक आशीष बेगवानी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

    By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 26 Jul 2021 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    रैपिड मेट्रो में काम के नाम पर 100 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी का एमडी गिरफ्तार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (आइएल एंड एफएस) ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के एमडी रामचंद करुणाकरण को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा रविवार को मुंबई से की गई है। आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो रेल में काम कराने के नाम पैसों का दुरुपयोग किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आरके सिंह के मुताबिक, वर्ष 2018 में नई दिल्ली की एंसो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के निदेशक आशीष बेगवानी द्वारा शिकायत दी गई थी। उसमें बताया गया कि अगस्त 2010 में गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो परियोजना के लिए आइएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड कंपनी में 170 करोड़ रुपये के निवेश किया गया था। इसके बदले उन्हें कंपनी में 15 फीसद शेयर की हिस्सेदारी दी थी। कुछ समय बाद पता चला कि कंपनी द्वारा उन पैसों का उपयोग परियोजना में न करके उसे अपने हित में इस्तेमाल कर लिया गया। कंपनी ने उन पैसों को फर्जी कंपनियों में लगा कर फर्जी बिल बनाया और बहीखाते में बढ़ा हुआ खर्चा और कम लाभ दिखाया। इस तरह से करीब सौ करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया।

    इस मामले में ईओडब्ल्यू ने आइएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के एमडी रामचंद करुणाकरण, निदेशक रवि पार्थसारथी, हरि शंकरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच में पता चला कि आरोपितों ने बिना कोई काम किए कई कंपनियों को पैसों का भुगतान किया। विभिन्न फर्जी कंपनियों के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया गया। मामले की जांच के लिए एसीपी विरेंद्र सिंह साजवान के देखरेख में इंस्पेक्टर गुरुमेल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद टीम ने करुणाकरण को गिरफ्तार कर लिया।

    लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है जांच

    आइएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के एमडी रामचंद करुणाकरण को पैसों के लेनदेन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। आरोपित के खिलाफ कई मामलों में भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित को मुंबई की जेल से गिरफ्तार किया गया है।