गुजरात से दिल्ली आकर तीन बदमाशों की तिकड़ी करती थी वारदात, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ठक-ठक गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले तीनों बदमाश वारदात करने दिल्ली आते ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ठक-ठक गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले तीनों बदमाश वारदात करने दिल्ली आते थे और फिर वापस गुजरात भाग जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तरी जिले के चार मामले सुलझाने का दावा किया है। उक्त चारों मामले में बदमाश करीब 26 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम नकुल तमंचे, गुमने रजनीश व अजय घाडेकर हैं। ये कई सालों से महानगरों में वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसके पास से फर्श बाजार से चुराई गई आल्टो कार व अपराध में इस्तेमाल दो बाइक समेत कारों के लाक तोड़ने के औजार बरामद किए गए। गिरोह के सदस्य चांदनी चौक के चार किलोमीटर के इलाके में वारदात को अंजाम देते थे।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ठक-ठक गिरोह ने हाल के महीने में उत्तरी जिले में कई वारदात को अंजाम दिया है। एसीपी मनोज दीक्षित व इंस्पेक्टर जय प्रकाश के नेतृत्व में एसआइ कृष्ण कुमार, चंदन कुमार, उदयवीर, हवलदार दीपक, घनश्याम की टीम ने जांच शुरू की। 8 अगस्त को चांदनी चौक, इग्नू आफिस रोड के पास पुलिस टीम की नजर कार सवार तीनों बदमाशों पर पड़ी। वे किसी वारदात के फिराक में बैठे थे। पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया।
गिरोह ने इन वारदातों को दिया अंजाम
छह अगस्त को राकेश कुमार कश्यप स्कूटी की डिग्गी में 3.5 लाख रुपये रखकर घर जा रहे थे। गुलाबीबाग अंडरपास के पास पहुंचने पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने स्कूटी में जानबूझ कर टक्कर मार उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। ध्यान बंटने पर एक ने डिग्गी से रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से भाग गए।उक्त मामले में रूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।
--------------
6 जुलाई को जय प्रकाश कार में 15 लाख रुपये रखकर घर जा रहे थे। निगम बोध घाट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दरवाजे को खटखटाया। ध्यान बंटने पर एक बदमाश कार से रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। वारदात के बाद दोनों मौके से भाग गए। उक्त मामले में कश्मीरी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
-----------------------
25 जून को पंकज निसाद कई जगहों से रुपये जमा करने के बाद उक्त रकम मालिक को देने जा रहे थे। मेनन रोड पर पहुूंचकर उन्होंने रोड किनारे स्कूटी पार्क कर किसी से मिलने चले गए। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि डिग्गी खुला है। उसमें रखे 3.53 लाख रुपये गायब थे। उक्त मामले में कश्मीरी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
--------------------
19 जून को मुकेश कुमार कई जगहों से रुपये जमा करने के बाद उक्त रकम मालिक को देने जा रहे थे। रोशन आरा रोड, शक्ति नगर के पास एक युवक व एक युवती ने उनकी बाइक के पास आकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुकेश कुमार से सड़क किनारे बाइक पार्क करवा चाबी ले ली। झगड़े के दौरान युवक डिग्गी से 3.5 लाख निकाल लिया और युवती के साथ मौके से भाग गया। उक्त मामले में रूप नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।