Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Shrivastava Health Update: 9वें दिन भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, भतीजे ने स्वास्थ्य को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 07:05 AM (IST)

    डाक्टरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव की हालत में हल्का सुधार है लेकिन वह अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि हालात में लगातार सुधार दिखाई दिया तो वेंटिलेटर से हटाने का निर्णय डाक्टर ले सकते हैं लेकिन जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    Raju Shrivastava Latest Health Update: 9वें दिन भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, भतीजे ने स्वास्थ्य को लेकर लेटेस्ट अपडेट

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्वत की हालत में हल्का सुधार तो हुआ है, लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। लगातार 9वें दिन (बृहस्पतिवार) को भी राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अगस्त से लगातार वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव

    राजू श्रीवास्वत के शरीर में हरकत तो है, लेकिन वह बेहोश होने के साथ वेंटिलेटर पर हैं, जो डाक्टरों के लिए चिंता की बात है। राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई गई, लेकिन उसका भी कुछ असर नहीं है। दरअसल, 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव लगातार वेंटिलेटर पर हैं। 

    गौरतलब है कि 58 वर्षीय राजू को 10 अगस्त को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसी दिन डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला था। लेकिन, तभी से वह बेहोश हैं। उन्हें एम्स में वेंटिलेटर पर आठ दिन हो चुके हैं।

    कामेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार के बावजूद फिलहाल वेंटिलेटर पर

    राजू श्रीवास्तव के प्रबंधक नितीश सोनी (Nitish Soni, manager of Raju Srivastava) ने बताया कि मामूली रूप से ही राजू के हाथ पैर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। यह राहत की बात है। परिवार के साथ-साथ उनके प्रशंसकों के लिए भी राहत की खबर है। नितीश की मानें तो डाक्टरों का कहना है कि उन्हें होश में आने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा।

    गौरतलब है कि 58 वर्षीय राजू को बुधवार को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसी दिन डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला था। लेकिन, तभी से वह बेहोश हैं। उन्हें एम्स में वेंटिलेटर पर 8 दिन हो चुके हैं। 9वें दिन भी राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है।