Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Shrivastav Health Update: 12 दिन बाद कैसी है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति? जानकारी के लिए पढ़िये पूरी खबर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:11 AM (IST)

    Raju Shrivastav Health Update कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। चिंता की बात यह है कि वह हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से ही वेंटिलेटर यानी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही हैं।

    Hero Image
    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Raju Srivastav Health Update: हार्ट अटैक के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती देश के जाने-माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) की हालत बेहद नाजुक है। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और लगातार जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13वें दिन भी नहीं आया होश

    10 अगस्त को दिल्ली के जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को मेजर हार्ट अटैक आया। वह जिम में ट्रेड मिल पर ही गिर पड़े। वहीं, तत्काल जिम स्टाफ ने उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया। 

    लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं राजू श्रीवास्तव

    राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं और 13 वें दिन (सोमवार) को भी होश नहीं आया है। दरअसल, मेजर हार्ट अटैक के बाद 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डाक्टरों ने यहां एंजियोप्लास्टी कर उनके स्टेंट डाला गया था। लागातार एम्स में कार्डियोलाजी विभाग के डाक्टर नीतीश नायक की देखरेख में डाक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

    डाक्टर लगातार एक ही बात कह रहे हैं कि  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों के लिए चिंता का विषय यह भी है कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से ही आईसीयू में है और उन्हें लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

    इल बीच राजू श्रीवास्तव को लेकर ये अफवाह आई थी कि वो ब्रेन डेड हो चुके हैं। हालांकि, परिवार और डाक्टरों ने मीडिया के जरिये इसका साफतौर पर खंडन किया।

    उधर, डाक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की हालत को पहले की तरह ही गंभीर ही बताया है। उनका कहना है कि राजू श्रीवास्तव लगातार 12 दिन (रविवार) को भी बेहोश हैं। फिलहाल वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं और बेहोश भी हैं। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव बेहोश हैं और यह डाक्टरों के लिए चिंता की बात है।

    बृहस्पतिवार से लगातार उड़ाई जा रही राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह

    बता दें कि बुधवार और बृहस्पतिवार की रात को राजू श्रीवास्तव के सिर का सिटी स्कैन कराया गया। इसमें ब्रेन में दिक्कत बात सामने आई। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह होते-होते राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई गईं।

    कहा जा रहा है कि वह ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी चलाई गईं कि राजू श्रीवास्तव कॉमा में जा चुके हैं। इसके बाद शुक्रवार को एम्स के डाक्टरों ने बकाया बयान जारी कर इस तरह अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा।