Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां कूड़े का था ढेर, अब वहां खूबसूरत कलाकृतियों से सजी दीवार; जानिए किसने किया ये काम

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 07:52 PM (IST)

    दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के बाहर की बदरंग दीवारों को कलाकृति में बदल दिया। छात्रों ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस पहल से कॉलेज के बाहर का दृश्य सुंदर हो गया है और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिली है।

    Hero Image
    कॉलेज के एक प्रयास ने न सिर्फ इस समस्या का कलात्मक समाधान निकाला है। फाइल फोटो

    शालिनी देवरानी, ​​दक्षिणी दिल्ली। हर बड़ा बदलाव एक छोटे कदम से शुरू होता है...कुछ ऐसा ही साबित किया है दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज के युवाओं ने। कॉलेज के बाहर बदरंग दीवारें और कूड़े के ढेर हर किसी के लिए परेशानी का सबब थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के एक प्रयास ने न सिर्फ इस समस्या का कलात्मक समाधान निकाला है, बल्कि बदबू और गंदगी से भी सभी को राहत दिलाई है। मुख्य द्वार के बाहर जहां पहले गंदगी और कूड़े के ढेर हुआ करते थे, अब खूबसूरत रंगों से सजी दीवारें स्वच्छता का संदेश दे रही हैं।

    कॉलेज के बाहर कूड़े की समस्या काफी समय से थी, जिससे छात्र और फैकल्टी दोनों परेशान थे। कॉलेज की प्रोमेथियन सोसाइटी ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर "स्वच्छ दिल्ली, हरित दिल्ली" थीम पर एक खास पहल शुरू की।

    इसके तहत कॉलेज के छात्रों ने सहयोग करते हुए सबसे पहले पूरे इलाके की सफाई की। इसके बाद छात्रों ने दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई और उन्हें खूबसूरत रंगों से सजाया। इससे न सिर्फ कूड़े से निजात मिली है बल्कि कॉलेज के बाहर का नजारा भी खूबसूरत हो गया है।

    15 सदस्यीय टीम ने सजाई सुंदर दीवारें

    कॉलेज द्वारा शुरू की गई इस सामुदायिक कला पहल में कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभियान के संयोजक नमन जैन की देखरेख में सबसे पहले सफाई अभियान चलाया गया और आसपास के क्षेत्र से कूड़ा-कचरा एकत्र किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने हाथों में ब्रश, रंग और स्प्रे लेकर दीवारों पर सुंदर चित्र बनाए और उन्हें सजाया।

    सुंदर कलाकृतियों से सजी दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित संदेश लिखे गए हैं। नमन जैन का कहना है कि पर्यावरण जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को इस अभियान से जोड़ा गया है। फिलहाल करीब 150 मीटर दीवार को सजाया गया है, यह अभियान जारी रहेगा और कॉलेज के बाहर करीब 500 मीटर के दायरे में कलाकृतियां सजाने का काम पूरा किया जाएगा।

    युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने की पहल

    दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हम सबकी सामुदायिक जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने और उनके माध्यम से समाज को स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह पहल की गई है। कॉलेज के बाहर कूड़े की काफी समस्या थी। इस पहल से न सिर्फ दीवारों की खूबसूरती बढ़ी है, बल्कि गंदगी से भी राहत मिली है। कॉलेज की ओर से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

    -प्रो. अरुण कुमार अत्री, प्राचार्य, शहीद भगत सिंह कॉलेज