DUSU Election 2025: डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में पूर्व छात्रों की 'नो एंट्री', कॉलेज ने जारी किया नोटिस
दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने डूसू चुनाव के मद्देनज़र पूर्व छात्रों के प्रवेश पर 18 सितंबर तक रोक लगा दी है। केवल विशेष कार्यों के लिए पूर्व अनुमति के साथ ही प्रवेश मिलेगा। कॉलेज प्रशासन ने यह कदम चुनाव के दौरान अनियमितताओं से बचने और परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया है। इस संबंध में कॉलेज पोर्टल पर आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज में पूर्व छात्रों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
कॉलेज प्रबंधन ने पूर्व छात्रों के प्रवेश पर 18 सितंबर तक पूर्ण पाबंदी लगा दी है। इस दौरान केवल वही पूर्व छात्र कैंपस आ सकेंगे, जो पहले मेल के माध्यम से अनुमति लेंगे। इस स्थिति में भी विशेष कार्यों के लिए ही कॉलेज आने की इजाजत दी जाएगी। कॉलेज पोर्टल पर इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चुनावी सरगर्मी शुरू हो चुकी है। विभिन्न पदों के लिए भावी प्रत्याशी प्रचार में जुट चुके हैं। ऐसे में कॉलेज ने एहतियातन पूर्व छात्रों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता या अव्यवस्था से बचने और कैंपस में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कॉलेज पोर्टल और सोशल मीडिया साइटों पर इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। बगैर अनुमति लिए कॉलेज आने वाले छात्रों को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रो. अरुण कुमार अत्री, प्राचार्य, शहीद भगत सिंह कॉलेज- डूसू चुनाव को लेकर कॉलेज में हर लिहाज से एहतियात बरती जा रही है। सभी दिशा-निर्देशों की सूचना छात्रों को दी जा रही है और कॉलेज में चुनाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है। पूर्व छात्रों का प्रवेश 18 सितंबर तक बंद किया है। कोई जरूरी कार्य हैं तो उन्हें इस संबंध में मेल कर पूर्व अनुमति लेनी इसके बाद प्रवेश की इजाजत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।