Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU Campus में 4 फीट लंबा कोबरा मिलने से छात्रों में हड़कंप, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:04 PM (IST)

    नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंटीन में एक चार फीट लंबा कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। सांप गैस सिलेंडर के पास कुंडली मारकर बैठा था। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सांप को सुरक्षित बचाया और उसे जंगल में छोड़ दिया। संस्था ने बताया कि जेएनयू के संजय वन के करीब होने के कारण ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

    Hero Image
    जेएनयू कैंटीन में मिला कोबरा, सुरक्षित बचाव के बाद जंगल में छोड़ा गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंटीन में मंगलवार को चार फीट लंबा विषैला कोबरा सांप दिखाई दिया। यह सांप गैस सिलेंडर के पास कोने में कुंडली मारे बैठा था।

    घटना के समय कैंटीन में काम चल रहा था, जिसके बाद स्टाफ ने तुरंत इलाके को खाली कर दिया और वाइल्डलाइफ एसओएस की इमरजेंसी हेल्पलाइन पर संपर्क किया।

    वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना किसी नुकसान के सांप को रेस्क्यू किया। एनजीओ के अनुसार, सांप को स्वास्थ्य जांच के लिए उनके ट्रांजिट सेंटर ले जाया गया और फिर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइल्डलाइफ एसओएस की संचार निदेशक सुविधा भटनागर ने कहा, “जेएनयू संजय वन के करीब है, इसलिए मानसून में ऐसे सांप दिखना आम हैं।” संस्था के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “जब लोग शांत रहते हैं और प्रशिक्षित विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं, तो यह इंसानों और वन्यजीव दोनों के लिए सुरक्षित रहता है।”

    वाइल्डलाइफ एसओएस की स्थापना 1995 में हुई थी। यह संस्था पूरे भारत में संकटग्रस्त वन्यजीवों को बचाने और मानव-पशु संघर्ष को कम करने के लिए काम करती है।

    comedy show banner
    comedy show banner