Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CNG PNG Price In Delhi: दिल्लीवालों को महंगाई से बड़ी राहत, ₹6 सस्ती हुई CNG; PNG के दाम भी घटे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 07:43 AM (IST)

    CNG PNG Price In Delhi दिल्ली– एनसीआर के लोगों को महंगाई की मार से बड़ी राहत मिली है। दरअसल आइजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में बड़ी कटौती की है। दिल्ली वालों को सीएनजी में प्रति किलो 5.97 रुपये की राहत दी गई है।

    Hero Image
    CNG PNG Price In Delhi: दिल्लीवालों को महंगाई से बड़ी राहत, ₹6 सस्ती हुई CNG

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत के फार्मूले में बदलाव के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट (आइजीएल) ने दिल्ली –एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटा दिए हैं। यह कटौती 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे लागू हो जाएगा।आइजीएल की घोषणा के अनुसार दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और रेवाड़ी में भी दाम घट जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीएल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में सीएनजी की कीमतों को घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। अभी तक यह 79.56 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था। इस तरह 5.97 रुपये पति किलो की कटौती हुई है।

    इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में भी सीएनजी के दाम घट गए हैं। अब यह नए दाम 77.20 रुपये प्रति किलो में मिलेगा, जबकि अभी तक यह 82.12 रुपये प्रति किलो में मिलता था। इस तरह यहां के निवासियों को 4.92 रुपये प्रति किलो की राहत मिलेगी। जबकि गुरुग्राम के निवासियों को 5.27 रुपये प्रति किलो की राहत मिली है।

    अब इस शहर में यह 82.62 रुपये में मिलेगा। इसी तरह रेवाड़ी में 84.20 में मिलेगा। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली के लिए भी सीएनजी के नए रेट जारी हो गए हैं। नया रेट 81.58 रुपये किलो है। करनाल और कैथल में सीएनजी का नया रेट 82.93 रुपये प्रति किलो है।

    पीएनजी के दाम भी घटे

    सीएनजी के साथ ही दिल्ली में पीएनजी के दाम भी घट गए हैं। दिल्ली में अब पीएनजी 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर मिलेगी। नई कीमतें नौ अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 48.46 रुपये प्रति एससीएम में मिलेगा। गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल व कैथल में यह अब 47.40 रुपये प्रति एससीएम में मिलेगा।